वरीय संवाददाता, रांची. झारखंड में फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लोगों से ठगी की जा रही है. इसके माध्यम से झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति के नाम पर विभिन्न पदों की नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगा जा रहा है. अभ्यर्थी इसके झांसे में आकर राशि का भुगतान भी कर रहे हैं. बेरोजगार युवा इस झांसे में नहीं आयें, इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक अबु इमरान ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने युवा वर्ग से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने वाले फर्जी विज्ञापनों से सावधान रहें. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और इसकी अनुषंगी इकाइयों में भर्ती एनएचएम झारखंड और सरकार के आइपीआरडी द्वारा जारी विज्ञापन और रिक्तियाें की सूचना प्रकाशित कर उसके माध्यम से की जाती है. मामले के प्रकाश में आने के बाद आयुष निदेशालय की निदेशक सीमा उदयपुरी ने स्पष्ट किया है कि आयुष निदेशालय द्वारा e-aushadhi के लिए कोई भी नियुक्ति नहीं निकाली गयी है और न ही किसी तरह की राशि मांगी गयी है. एनएचएम के मुताबिक विज्ञापन की जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड की वेबसाइट https://jrhms.jharkhand.gov.in/ पर भी दी जाती है. अभियान निदेशक को जानकारी मिली है कि ई-औषधि नामक एक फर्जी विज्ञापन के माध्यम से प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती निकाली गयी है. पड़ताल के बाद अभियान निदेशक ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस विज्ञापन से झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग और इसकी अनुषंगी इकाइयों का कोई वास्ता नहीं है. यह विज्ञापन पूर्णतः फर्जी है. सावधानी बरतने के लिए सुझाव : एनएचएम झारखंड में झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करने की सलाह दी गयी है. भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक सरकारी वेबसाइटों पर ही भरोसा करने को कहा गया है. फर्जी वेबसाइट से नौकरी के ऑफर : फर्जी वेबसाइट से नौकरी के ऑफर दिये जा रहे हैं. e-aushadhijharkhand.online वेबसाइट पर दी गयी सभी नियुक्ति फर्जी हैं और आयुष निदेशालय द्वारा ऐसी कोई भर्ती नहीं की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है