10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SAWAN FESTIVAL RANCHI : सावन की चौथी सोमवारी आज, शिवालयों में उमड़ेगी भीड़

आज सावन की चौथी सोमवारी है. शिवालयों में बाबा का जलाभिषेक होगा. भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. शिवालयों में विशेष व्यवस्था की गयी है.

रांची़ आज सावन की चौथी सोमवारी है. शिवालयों में बाबा का जलाभिषेक होगा. भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. शिवालयों में विशेष व्यवस्था की गयी है. पहाड़ी मंदिर में सरकारी पूजा के बाद तड़के चार बजे पट खोल दिया जायेगा. यहां अरघा की व्यवस्था की गयी है. भीड़ को देखते हुए काफी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल को तैनात किया गया है. दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे. मध्य व महाकाल मंदिर में भी अरघा सिस्टम से जलाभिषेक होगा. इधर, रविवार को भी काफी भक्तों ने अरघा के माध्यम से बाबा का जलाभिषेक किया. शाम में बाबा का मनमोहक शृंगार किया गया. शृंगार आरती कर भोग लगाया गया.

स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर पहाड़ी मंदिर पहुंचे शिवभक्त

चौथी सोमवारी पर पहाड़ी बाबा के जलाभिषेक के लिए देर रात भक्त स्वर्णरेखा नदी तट से जल लेकर पहाड़ी बाबा के द्वार पहुंचे. वहीं काफी संख्या में भक्त बाबा आमरेश्वर नाथ को जलाभिषेक करने के लिए अंगराबारी पहुंचे. इधर अलबर्ट एक्का चौक सहित अन्य प्रमुख चौक चौराहों पर कांवरियों की सेवा के लिए कई समितियों ने सेवा शिविर लगाया. कई लोगों ने अपने घर से चाय लाकर वितरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें