वरीय संवाददाता, रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलदार मुहल्ला में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे हुई फायरिंग में कुल चार लोगों को गोली लगी थी. इनमें मो तबरेज (कुम्हारटोली मुहल्ला) , आसिफ (तबरेज का भाई), जावेद उर्फ छोटू (दुकानदार) और नदीम (तबरेज का चाचा) शामिल हैं. सभी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. जबकि इस मामले में डोरंडा पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा व एक कारतूस बरामद किया है. घटना में देसी पिस्टल का इस्तेमाल किये जाने की बात सामने आयी है. मामले में मो तबरेज के बयान पर डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मोइन खान, अज्जू खान, विक्की, रुस्तम, इब्राहिम खान, आरिफ, सरफराज उर्फ मुग्गी, साहेब, टिवंकल, साद, अशरफ, फरमान फैजल, बिट्टू, शाबाज, आजम अंसारी व 15-20 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. तबरेज ने आरोप लगाया है कि पुराने विवाद व क्षेत्र में वर्चस्व जमाने को लेकर घटना को मो अली ने अंजाम दिलाया है. जबकि फायरिंग करने का आरोप रुस्तम खान, अज्जू खान, विक्की व मोइन पर लगाया गया है. घटना के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है