खलारी. खलारी प्रखंड अंतर्गत तुमांग पंचायत में शुक्रवार को डीएमएफटी मद से बननेवाली 4840 फीट लंबी पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कांके विधायक सुरेश बैठा ने किया. यह सड़क धमधामिया शिव मंदिर से लेकर दामोदर नदी घाट तक बनायी जायेगी. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी, पंचायत मुखिया संतोष महली समेत कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान विधायक सुरेश बैठा ने योजना की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य निर्धारित प्रावधानों और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप ही पूर्ण हो. विधायक ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बरसात के मौसम में बड़ी राहत साबित होगी, क्योंकि पूर्व में इस मार्ग पर चलना बेहद कठिन था. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खलारी प्रखंड समन्वय समिति अध्यक्ष राजेश सिंह मिंटू, तनवीर आलम, गौरीशंकर महतो, विक्की सिंह, बाबू खान, नंदू मेहता, संजय राम, अजय सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डीएमएफटी मद से होगा धमधामिया शिव मंदिर से दामोदर घाट तक 4840 फीट लंबी सड़क का निर्माणB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

