16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Chamber News : पूर्व अध्यक्षों ने कहा- झारखंड चेंबर में नये चेहरे की जरूरत

झारखंड चेंबर चुनाव 21 सितंबर को होनेवाला है. इसे लेकर हलचल तेज हो गयी है. अपनी-अपनी टीम बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में अपना दम-खम दिखाने के लिए बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है.

रांची. झारखंड चेंबर चुनाव 21 सितंबर को होनेवाला है. इसे लेकर हलचल तेज हो गयी है. अपनी-अपनी टीम बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में अपना दम-खम दिखाने के लिए बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. रविवार को होटल लीलैक में अध्यक्षीय प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल ने पहली बैठक की. बैठक में पूर्व अध्यक्षों ने साफ शब्दों में कहा कि झारखंड चेंबर में नये चेहरे की जरूरत है. परिवर्तन से ही बदलाव आयेगा. चेंबर के साथ न्याय करना होगा. हम कमजोर बन रहे हैं. इसे ठीक करने के लिए बदलाव की जरूरत है. पद में उसी को बैठना चाहिए, जो समय दे और जुझारू होकर काम करे. उन्होंने कहा कि कई चीजें बेपटरी हो गयी हैं. इन्हें ठीक करना होगा.

चुनाव नहीं, यह उत्सव है

पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी ने कहा कि यह चेंबर चुनाव नहीं, यह उत्सव है. चेंबर में परिवर्तन आयेगा, कई चीजें ठीक होंगी. पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि मुकेश अग्रवाल में अनुशासन कूट-कूट कर भरा है. समन्वय बना कर सभी क्षेत्रों से प्रत्याशी चुने. चेंबर चुनाव स्टेट्स सिंबल बनता जा रहा है. बदलाव की जरूरत है. अध्यक्षीय प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल ने कहा कि चेंबर को और ऊंचाइ पर ले जाना है. झारखंड में अपार संभावनाएं हैं. मैं केवल एक उम्मीदवार नहीं, बल्कि व्यापारियों और उद्योगपतियों का सच्चा साथी हूं.

समय के पाबंद हैं

पूर्व अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि मुकेश अग्रवाल समय के पाबंद हैं. पूर्व अध्यक्ष दीपक मारू ने कहा कि झारखंड चेंबर में कुछ-न-कुछ त्रुटियां आ रही हैं. नये चेहरे आने की जरूरत है. केके साबू ने कहा कि पहले की तुलना में चेंबर में जुझारूपन खत्म हो गया है. प्रवीण लोहिया ने कहा कि अगली पीढ़ी को हम क्या दे रहे हैं, यह गंभीर प्रश्न है. मौके पर भागचंद पोद्दार, सुरेश चंद्र अग्रवाल, अरुण बुधिया, विश्वनाथ नारसरिया, अंचल किंगर, सज्जन अग्रवाल, कमल जैन, मुकेश पांडे, अनीश बुधिया, अमित अग्रवाल सहित कई व्यापारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel