13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग डेली मार्केट में आग लगने से 80 लाख का नुकसान

हजारीबाग डेली मार्केट में मंगलवार की रात करीब 11 बजे भीषण आग लग गयी. इसमें 27 दुकानें जलकर बर्बाद हो गयीं.

रांची/हजारीबाग. हजारीबाग डेली मार्केट में मंगलवार की रात करीब 11 बजे भीषण आग लग गयी. इसमें 27 दुकानें जलकर बर्बाद हो गयीं. सभी दुकानें आसपास थीं. दुकानों में आलू, प्याज, लहसुन, टमाटर और अन्य सब्जियों के रिटेल काउंटर व गोदाम थे. व्यवसायियों के अनुसार अगलगी की घटना में 70 से 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां 11.45 बजे पहुंचीं. उन्हें आग पर काबू पाने में लगभग पांच घंटे लग गये. पुलिस आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है.

पिछले दो साल में आग लगने की तीसरी घटना

जानकारी के अनुसार, डेली मार्केट में पिछले दो साल में आग लगने की तीसरी घटना है. व्यवसायियों ने सरकार से मुआवजा मांगा है. अगलगी में राजू साव, घनश्याम साव, नरेंद्र साव, रविंद्र साव, देवा महतो, कैला महतो, विश्वनाथ, मो सेराज, परमेश्वर साव, गुंजन साव, सोहन साव, बुटानी उर्फ मो सोहराब, परमेश्वर उर्फ राजू, शंभु साव, महादेव प्रसाद, महेश महतो, बंगाली महतो, सूरज साव, अशोक साव, मो तस्लीम, गोपाल साव, गोवर्द्धन मेहता, मनीष कुमार गुप्ता, मो तस्लीम उर्फ मुन्ना, मो शहनवाज और रवींद्र साव की दुकानें जल गयी हैं. स्थानीय दुकानदार छोटू साव उर्फ सोहन साव ने बताया कि वह 28 अक्तूबर की रात में पिकअप वैन से आलू ला रहा था. उसने आलू उतारने के लिए रात करीब 11 बजे मजदूरों को बुलाया था. इसी दौरान मजदूरों ने बताया कि डेली मार्केट की कुछ दुकानों में आग लगी है. फिर इसकी सूचना मंडी के सभी दुकानदारों को फोन कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel