रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित कावेरी रेस्टोरेंट के कर्मियों और युवकों के बीच मारपीट और जानलेवा हमला को लेकर रविवार को पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. एक पक्ष की ओर से कांके रोड मिसिर गोंदा निवासी युवक रोहित कुमार ने केस दर्ज कराया है. उसने पुलिस को बताया कि वो अपने दोस्त विपुल कुमार के साथ कावेरी रेस्टोरेंट में रात के करीब 10.30 बजे खाना खाने गया था. खाना का ऑर्डर देने पर बताया गया कि वेज थाली खत्म हो गयी है. इस पर शिकायतकर्ता ने होटल के कर्मियों से बात करना चाहा, लेकिन होटल के मैनेजर और स्टाफ ने दोनों को धक्का मारकर बाहर निकाल दिया. शिकायतकर्ता युवक के अनुसार स्टाफ द्वारा धक्का देने के कारण वो गिर गया था. जिसे लेकर उसकी स्टाफ से बहस होने लगी. इसके बाद होटल के मैनेजर और स्टाफ ने मिलकर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. जब शिकायतकर्ता अपने दोस्त के साथ घायल अवस्था में लालपुर थाना पहुंचा. तब वहां भी धमकी देते हुए मारपीट की गयी. जिसके कारण शिकायतकर्ता और उसके दोस्त का माथ फट गया. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से रेस्टोरेंट के संचालक लव भाटिया ने युवकों के खिलाफ मारपीट के आरोप में लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. लव भाटिया ने पुलिस को बताया है कि स्कूटी पर सवार दो युवक शराब के नशे में रेस्टोरेंट पहुंचे थे. दोनों ने घुसते ही खाना की मांग की, लेकिन रेस्टोरेंट बंद हो जाने के कारण कर्मियों ने खाना नहीं दिया. तब दोनों कैश काउंटर के पास कर्मियों के साथ मारपीट की और पैसा निकालने का प्रयास किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

