रांची : संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर संत निरंकारी सत्संग भवन बुध विहार में लगाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले कई वर्षों का अनुभव है . यह संस्था रक्तदान करने में अग्रिम संस्था के नाम से जानी जाती है . शिविर में 75 निरंकारी भक्तों का निबंधन हुआ .जिसमें 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया .इस रक्त को सदर हॉस्पिटल को दे दिया गया .
लगातार रक्तदान शिविर लगाया जा रहा
मालूम हो कि युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह सदैव ही समाज कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहे और उनके उपदेशों को मानते हुए 1986 से लगातार रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है . पटना से पधारे जोनल इंचार्ज नवल किशोर सिंह ने सतगुरु के संदेश को साझा करते हुए कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह ने कहा था कि इंसानी रक्त मानव की नाड़ियों में बहना चाहिए ना कि नालियों में . मौके पर गया के जोनल इंचार्ज राकेश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है