मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज से सटे चंदवा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैलगड़ा में समारोह आयोजित कर शिक्षक सुंदर कुमार सिंह को विदाई दी गयी. समारोह की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमन टोप्पो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक सुंदर कुमार सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि क्षेत्र अतिसंवेदनशील होने के चलते यह सरकारी प्राथमिक विद्यालय 1996 से बंद था, सन 2000 में नियुक्ति के पश्चात योगदान देते हुए विद्यालय नित्य रूप से खुलवाया, 2007 में प्रयास कर छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करा कर, उत्क्रमित व 2011 में उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करवाया. विद्यालय का परिणाम आज भी ख्याति की ओर अग्रसर है. उन्होंने 26 वर्षो तक सफलता पूर्वक सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने के अवसर पर सरकार से पांच वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष, कॉमन कक्ष तथा चहारदीवारी निर्माण की अपील की है. इस अवसर पर आलोक कुजूर, विजयंत कुमार, कमला केरकेट्टा, दीपक सिंह, सुमेश्वर उरांव, मो सदमान सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

