रांची. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री लीलाधर सिंह ने शुक्रवार को एचइसी प्रबंधन के समक्ष मूलभूत सुविधाएं बहाल करने सहित 15 सूत्री मांगें रखीं. वहीं, एचइसी के कार्मिक प्रमुख प्रभारी लाॅरेंस भेंगरा ने कहा कि ठेका कामगारों की इएसआइ सुविधा चालू कर दी गयी है. वेलनेस सेंटर में दवा उपलब्ध करायी जा रही है. जुलाई में जब नये ठेकेदार बहाल होंगे, तब अस्थायी कर्मियों की छुट्टी सहित सभी सुविधाएं बहाल हो जायेंगी.
ये मांगें की गयीं
लीलाधर सिंह ने प्रबंधन से वेतन भुगतान नियमित करने, 2018 बैच के तकनीक कामगार को प्रमोशन देने एवं 2012 बैच के तकनीक कामगार का प्रोबेशन क्लीयर करने, कैंटीन में चाय-नाश्ता की व्यवस्था करने, पीएफ का रिटर्नेबल लोन चालू करने, प्लांट में पीने के पानी की व्यवस्था करने, एचइसी परिसर के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस में रियायत देने, सीपीएफ लेजर वर्ष 2023 व 2024 अपडेट करने, बीएससी पास मजदूर को पूर्व की तरह सुपरवाइजर ग्रेड में प्रमोट करने, एलटीएल सुविधा पुनः चालू करने, 2018 बैच के कामगार का वाशिंग भत्ता शुरू करने, पूर्व को-ऑपरेटिव कामगार के क्वार्टर को नियमित करने, सेवानिवृत्त कामगार के पर्सनल लोन को ग्रेच्युटी से एडजस्ट करने, बैंक से पर्सनल लोन लेने वाले कर्मी का इएमआइ प्रबंधन की ओर से भरने व एफएफपी प्लांट के शॉप की छत की मरम्मत करने की मांग की.
यूनियन हमेशा उत्पादन के पक्ष में रही है : लीलाधर
इस मौके पर लीलाधर सिंह ने कहा कि यूनियन हमेशा उत्पादन के पक्ष में रही है. उत्पादन का कोई विकल्प नहीं है. उत्पादन से ही कंपनी चलेगी और कर्मियों का घर भी चलेगा. जमीन बेचने और दुकानों का किराया लेने से न कामगार का पेट भरेगा और न कारखाना चलेगा. प्रबंधन की तरफ से वार्ता में लाॅरेन्स भेंगरा के अलावा देवा देवघरिया व नरेंद्र सिंह शामिल थे. वहीं, यूनियन की तरफ से राणा प्रताप सिंह, लीलाधर सिंह, गिरीश कुमार चौहान, राजेंद्रकांत महतो, भोला साव, दिलीप कुमार, धनंजय श्रीवास्तव, राममोहन बैठा, सीएस दास, मो खुर्शीद आलम, नदीम अंसारी, जगन्नाथ राम, संजय बड़ाईक, सुधीर कुमार मिश्र व दिलीप कुमार सिंह ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

