19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता

सभी सीनियर छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ अध्यापन कार्य किया.

प्रतिनिधि, खलारी.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर ऊपर टोला में भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. प्रधानाचार्य रंथू साहू ने नेतृत्व किया. विद्यालय के वरिष्ठ बच्चों को एक दिन की पठन-पाठन क्रिया सौंपी गयी. सभी सीनियर छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ अध्यापन कार्य किया. शिक्षकों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की. कहा कि ऐसे अवसरों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का विकास होता है. वहीं प्रधानाचार्य ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन का जन्म एक मध्यमवर्गीय तेलुगु ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता उन्हें पुजारी बनाना चाहते थे, परंतु उन्होंने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से शिक्षा अर्जित कर महान दार्शनिक, प्रख्यात शिक्षाविद, उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त किया. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया और उनकी जयंती पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनायी जाती है. जो हम सबके लिए गर्व की बात है. कार्यक्रम में बच्चों के बीच डॉ राधाकृष्णन की जीवनी पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में कृष्णा तुरी, कुंजल लोहरा, रवि मुंडा, वतन मुंडा, बबीता कुमारी, मालती कुमारी, मोनिका कुमारी, काजल कुमारी, समीर गंझू, नंदनी कुमारी, अंजलि कुमारी, प्रीति कुमारी, पंकज कुमार यादव, सुकंति कुमारी, निमिषा कुमारी, शिवानी कुमारी सहित कई बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहायक शिक्षक राजेश कुमार साहू, अरुणा उरांव तथा विद्यालय के बाल संसद मंत्रियों ने सहयोग किया.

06 खलारी 05 : निबंध प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले विद्यार्थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel