29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : उषा मार्टिन में पर्यावरण दिवस मनाया गया

पर्यावरण संरक्षण आज के समय का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. भविष्य की पीढ़ियों को एक स्वस्थ जीवन देना है, तो पृथ्वी को हरित करने का काम करना होगा.

रांची (संवाददाता). पर्यावरण संरक्षण आज के समय का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. भविष्य की पीढ़ियों को एक स्वस्थ जीवन देना है, तो पृथ्वी को हरित करने का काम करना होगा. इसके लिए हरेक व्यक्ति को ईमानदारी से प्रयास करना चाहिए. उक्त बातें उषा मार्टिन के कार्यकारी निदेशक एसबीएन शर्मा ने कहीं. वह विश्व पर्यावरण दिवस पर कारखाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. पर्यावरण दिवस पर उषा मार्टिन के रांची अवस्थित प्रतिष्ठानो में पौधरोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर पर फलदार, इमारती व स्थानीय प्रजाति के करीब 120 पौधे लगाये गये. उन्होंने उपस्थित सहकर्मियों व कामगारों को पर्यावरण संरक्षण हेतु छोटे-छोटे कदम उठाने की बात कही. मानव संसाधन प्रमुख एनएन झा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के उपायों व सिद्वांतों को हमें आत्मसात करना होगा. तभी सतत विकास और समृद्व पर्यावरण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा. सीएसआर हेड डॉ मयंक मुरारी ने बताया कि गांवों में युवाओं को पेपर, जूट, लकड़ी और मिट्टी के बैग, थैला, बोतल और अन्य पर्यावरणीय अनुकूल चीजों को बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इससे प्लास्टिक का उपयोग कम हो सकेगा. एसपीडी में आरके जायसवाल ने पर्यावरण असंतुलन के दुष्प्रभावों के बारे में बताया. पेंग उषा मार्टिन के मूलचंद बंसल ने कहा कि प्रतिष्ठानो में प्लास्टिक के उपयोग कम व पौधरोपण करना होगा. कृष्ण कांत ने कहा कि केयर और कंविनियेंस में केयर को प्राथमिकता देनी होगी. कार्यक्रम में अरुण दत्त के नेतृत्व में पवन कुमार, सचींद्र कुमार, स्नेहा ने सहयोग किया. इस अवसर पर देवेश गोयल, एनके पाटोदिया, धनंजय जयगुड़े, दिपेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, देवदत्त राय, संजीव शेखर, मनीष राज, माया ठाकुर, मनोज पांडेय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel