17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

67 % औसत मतदान कराना सुनिश्चित करें

बचरा दक्षिणी पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को बूथ जागरूकता समिति (बीएजी) की बैठक रीना देवी की अध्यक्षता में हुई

पिपरवार

बचरा दक्षिणी पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को बूथ जागरूकता समिति (बीएजी) की बैठक रीना देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें केरेडारी सीओ सह अंचल निर्वाचन अधिकारी राम रतन वर्णवाल व बीडीओ अमित कुमार ने बीएजी सदस्यों बीएलओ, शिक्षकों, सहिया व रोजगार सेवकों के साथ 67 प्रतिशत राष्ट्रीय औसत मतदान कराने के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर चर्चा की. सीओ ने पिछली लोकसभा चुनाव में मध्य विद्यालय बचरा स्थित बूथ नंबर 96, 97 व 98 में क्रमश: 46, 47 व 48 प्रतिशत वोटिंग होने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सामूहिक सहयोग से ही चुनावी प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है. श्री वर्णवाल ने बीएजी सदस्यों को बैठक कर राष्ट्रीय औसत लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने सदस्यों को 18 वर्ष के युवक-युवतियों का नाम हर हाल में 23 अप्रैल तक मतदाता सूची में जोड़ने को कहा. नैतिक मतदान के लिए अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने के लिए प्रेरित करने, दिव्यांग व बुजुर्ग लोगों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने व चौपाल लगाने का निर्देश दिया. अंत में सीओ ने बीएजी सदस्यों के साथ सड़क पर खड़ा होकर लोगों से नैतिक मतदान का संदेश दिया. मौके पर शिक्षक महेंद्र पासवान, सुपरवाइजर अजमेरी खातून, बीएलओ बाला कुमारी, आशा देवी, शीला देवी, कवित्री देवी, किरण देवी, संगीता देवी, डॉली देवी, रीना देवी, ललीता देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें