21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : मारवाड़ी कॉलेज एनसीसी में नये कैडेटों का नामांकन शुरू

प्रारंभिक शारीरिक जांच परीक्षा में 40 छात्र और 40 छात्राएं अगले चरण के लिए योग्य घोषित किये गये.

रांची.मारवाड़ी कॉलेज एनसीसी में शुक्रवार को नये कैडेटों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, इनमें से 111 ने नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लिया. प्रारंभिक शारीरिक जांच परीक्षा में 40 छात्र और 40 छात्राएं अगले चरण के लिए योग्य घोषित किये गये. शेष अभ्यर्थियों के लिए 13 अक्टूबर को जांच परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस चयन प्रक्रिया में 3-झारखंड बटालियन एनसीसी के सूबेदार अजय कुमार सिंह, नायब सूबेदार शमशीर हुसैन और कॉलेज के एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ अवध बिहारी महतो उपस्थित रहे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया. कहा कि एनसीसी में चयन एक गौरव की बात है, यहां गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर अंडर ऑफिसर गरिमा सिंह सहित वरिष्ठ कैडेटों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. लेफ्टिनेंट डॉ अवध बिहारी महतो ने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन और एकता के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया.

सिविल सेवा में चयनित अभ्यर्थी अब भी नियुक्ति के इंतजार में

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा के तहत चयनित 342 अभ्यर्थी पिछले ढाई महीने से अपनी नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं. परिणाम घोषित होने के बाद भी अब तक ज्वाइनिंग न मिलने से अभ्यर्थी परेशान हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि इस परीक्षा की प्रक्रिया पहले से ही विलंब है. मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी होने में ही एक वर्ष से अधिक का समय लग गया. लेकिन अंतिम परिणाम घोषित हुए ढाई महीने बीत जाने के बाद भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel