32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Birsa Biological Park: ओरमांझी के चिड़ियाघर में अब मिलेगा स्काई वॉक का आनंद, शीशे में नजर आयेंगे शेर और बाघ

Birsa Biological Park: रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में जल्द ही पर्यटक स्काई वॉक का आनंद ले सकेंगे. यहां जंगल के ऊपर ग्लास ब्रिज बनाया जायेगा. साथ ही अब चिड़ियाघर में शेर और बाघ शीशे के पिंजरे में नजर आयेंगे.

Birsa Biological Park: राजधानी रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान की तस्वीर बदलने वाली है. अब जैविक उद्यान में पर्यटकों को मांसाहारी जानवर शीशे के पिंजरों में नजर आयेंगे. इसके साथ ही उद्यान में ग्लास ब्रिज भी बनाया जायेगा, जिससे सैलानी जंगल के ऊपर स्काई वॉक करने का भी आनंद ले सकेंगे. वन विभाग ने स्काई वॉक के साथ ही मांसाहारी जानवरों के लिए शीशे के पिंजरे लगाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है.

शैक्षणिक पर्यटन की भी होगी शुरुआत

जानकारी के अनुसार, इस योजना के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इस राशि से जैविक उद्यान के समुचित विकास के साथ ही चिड़ियाघर के सौंदर्यीकरण का काम भी किया जायेगा. इसके साथ ही विभाग भगवान बिरसा जैविक उद्यान में शैक्षणिक पर्यटन की भी शुरूआत करेगा, जिसके लिए नेचुरलिस्ट का सहयोग लिया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिरसा जू में 1575 वन्य प्राणी मौजूद हैं

बता दें कि भगवान बिरसा जैविक उद्यान में 86 प्रजातियों के 1575 वन्य प्राणी मौजूद हैं. इनमें से शेर, बाघ, मोर, मगरमच्छ, हिरण और भालू समेत अन्य प्राणियों को उद्यान में रखा गया है. इसके अलावा स्तनधारी, सरीसृप और पक्षी भी जैविक उद्यान में मौजूद हैं. यहां सरीसृप की संख्या 123 है. बिरसा जैविक उद्यान 746 पक्षियों और 657 स्तनधारियों का शरण स्थल है.

इसे भी पढ़ें  Naxal Encounter: पलामू में नक्सली नेटवर्क पर करारा वार, पुलिस ने मुठभेड़ में माओवादी तुलसी भुइयां को किया ढेर

देश का सबसे बड़ा बटरफ्लाई पार्क

बिरसा जैविक उद्यान के मुख्य आकर्षण में सफेद बाघ, हाथी, काला तेंदुआ व हिमालयन भालू हैं. इसके अलावा यहां सांप घर भी है, जिसमें विषहीन और विषधर सांपों की 16 प्रजातिया हैं. इनमें रसेल वाइपर, बैंडेड करैत व कोबरा आदि मुख्य हैं. भगवान बिरसा जैविक उद्यान में देश का सबसे बड़ा बटरफ्लाई पार्क व कंजरवेटरी भी स्थित है. करीब 20 एकड़ में फैले इस पार्क में 88 प्रजातियों की तितलियां हैं. इसके साथ ही यहां फ्रेश वाटर मछली घर भी है, जिसमें कुल 58 टैंक में 120 प्रजातियों की 1600 से अधिक मछलियां रखी गयी है. यह देश का पहला चिडियाघर है, जहां शुतुरमुर्ग का प्रजनन होता है.

इसे भी पढ़ें

Triple Murder in Ranchi: ट्रिपल मर्डर से दहल उठा मैक्लुस्कीगंज, बेरहम पिता ने ली पत्नी और दो मासूम बच्चों की जान

ACB की रडार पर विनय चौबे के रिश्तेदार समेत पांच, पूछताछ के लिए नोटिस जारी

Eco Trail in Gumla: नेचर लवर्स के लिए बड़ी खबर, आंजनधाम में जल्द बनेगा 2 हजार फीट लंबा इको ट्रेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel