Eco Trail in Gumla| गुमला, जगरनाथ पासवान: झारखंड सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. इसी उद्देश्य से वन विभाग ने गुमला जिले के आंजन जंगल में इको ट्रेल (पर्यावरण पथ) बनाने की योजना तैयार की है. इस योजना को हकीकत में बदलने के लिए करीब 9.88 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके तहत गुमला के आंजन जंगल के लगभग 40 एकड़ क्षेत्र का घेराव कर दो हजार फीट लंबा वॉक-वे बनाया जायेगा.
आंजनधाम के पास होगा इको ट्रेल का मेन गेट
मालूम हो कि आंजन गुमला में स्थित वह पवित्र स्थान है, जहां भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. आंजन जंगल में माता अंजनी और भगवान हनुमान का मंदिर भी है, जिसे आंजनधाम के नाम से जाना जाता है. आंजनधाम में माता अंजनी की गोद में विराजमान बाल हनुमान की पूजा करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. उक्त मंदिर के ऊपर भगवान शिव का भी मंदिर है. यहां पूजा-पाठ के लिए विशेषकर मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालु पूजा करने के साथ ही यहां की मनमोहन प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ भी उठाते हैं. इको ट्रेल का मुख्य प्रवेश द्वार आंजन मंदिर के पास ही बनायी जायेगी. जहां लोग पूजा-पाठ करने के साथ ही इको ट्रेल का भी लुत्फ उठा सकेंगे
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डीएफओ ने क्या बताया
इस संबंध में गुमला डीएफओ अहमद बेलाल अनवर ने बताया कि संभावना है कि डेढ़ से दो माह तक में योजना के क्रियान्वयन के लिए राशि मिल जायेगी. राशि मिलते ही योजना पर कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा. यह इको ट्रेल जिलेवासियों के लिए एक तोहफा होगा. पहली बार जिले में जंगल में इस प्रकार की योजना बनायी गयी है. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें Naxal Encounter: पलामू में नक्सली नेटवर्क पर करारा वार, पुलिस ने मुठभेड़ में माओवादी तुलसी भुइयां को किया ढेर
वॉटर फॉल के ऊपर से गुजरेगा इको ट्रेल
वन विभाग ने प्रस्तावित इको ट्रेल के वॉक-वे की तस्वीरें भी साझा की हैं, जो किसी दूसरी जगह की है. आंजन के जंगल में भी इसी प्रकार का इको ट्रेल बनाने की योजना है. इसे बनाने के लिए जमीन पर छह से 10 फीट ऊंचा स्टील का पिलर खड़ा किया जायेगा. उस पिलर पर लकड़ी के मोटे-मोटे पट्टे लगाये जायेंगे. इस पर पर्यटक पैदल चल कर प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ ले सकेंगे. आंजन जंगल में दो वाटर फॉल भी है. इको ट्रेल उक्त वाटर फॉल के ऊपर से भी होकर गुजरेगा.
इसे भी पढ़ें
ACB की रडार पर विनय चौबे के रिश्तेदार समेत पांच, पूछताछ के लिए नोटिस जारी