12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंताओं ने की हर घर नल जल योजना की जांच

''भीषण गर्मी में दम तोड़ती नजर आ रही है जलापूर्ति योजना'' शीर्षक खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद जलापूर्ति विभाग हरकत में आयी. सोमवार को विभागीय अभियंता अनगड़ा पहुंचे और विभिन्न जलमीनारों का निरीक्षण किया.

अनगड़ा. ””भीषण गर्मी में दम तोड़ती नजर आ रही है जलापूर्ति योजना”” शीर्षक खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद जलापूर्ति विभाग हरकत में आयी. सोमवार को विभागीय अभियंता अनगड़ा पहुंचे और विभिन्न जलमीनारों का निरीक्षण किया. सहायक अभियंता भुपेंद्र कुमार सिंह व जेइ प्रभात कुमार ने बताया कि अधिकांश योजनाओं में बोरिंग फेल हो गयी है. इस कारण परेशानी हो रही है. इसे सुचारु ढंग से चालू रखना संवेदकों की जिम्मेदारी है. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि सभी योजनाओं के संवेदकों को नोटिस जारी किया जायेगा. उन्हें शीघ्र जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया जा रहा है. अभियंताओं ने कहा कि अनगड़ा पहाड़ी क्षेत्र है, जहां पानी की किल्लत है, प्राक्कलन में मात्र 200 फीट बोरिंग का प्रावधान है, जो काफी कम है. जरूरत पड़ी तो नयी बोरिंग कर जलापूर्ति नियमित की जायेगी. बताया गया कि अनगड़ा प्रखंड में करीब 300 चापाकल खराब है, जिन्हे दुरुस्त करने का काम हो रहा है. अभियंताओं ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पहले चरण में संभावित मतदान केंद्रों पर खराब चापाकलों की मरम्मत की जा रही है. मैन पावर की कमी के कारण काम की गति थोड़ी धीमी है.

फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें