रांची. रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और प्रशासन की ओर से बुधवार की देर रात मोरहाबादी क्षेत्र के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम तथा आर्मी ग्राउंड के चारों ओर से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान निगम की टीम ने अस्थायी संरचनाओं को तोड़ दिया तथा करीब आधा दर्जन ठेला को जब्त कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात 11 बजे बिना किसी सूचना के दुकानों को तोड़ा और हटाया गया. कई ठेला को जब्त कर ले जाया गया. इस दौरान दुकानों में रखे सामन भी खराब हो गये. सब्जी और फल भी खराब हो गये. रोड के बगल में रखे हुए कई ठेला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो गये.
प्रशासन की गाड़ी पर चढ़ कर विरोध किया
इसके बाद यहां दुकान लगाने वाले स्थानीय दुकानदारों ने जम कर विरोध किया. रात एक बजे तक लोग नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. महिलाओं ने प्रशासन की गाड़ी पर चढ़ कर विरोध जताया. देर रात तक दुकानदार बचे खुचे अपना सामान हटाते दिखे. दुकानदारों का कहना था कि पहले जानकारी देते, हम अपनी दुकान हटा लेते. अचानक से आकर ठेला को उठाकर ले जाना, सामान बर्बाद कर देना, यह कहां तक उचित है. कई महिलाओं को हल्की छोटे भी लगी हैं. रात 12:30 बजे के आसपास सभी महिलाएं और पुरुष मोरहाबादी थाना पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

