12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिफ्ट डीड की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण, आगे भी चलेगी कार्रवाई

रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने हिनू मेन रोड स्थित गिफ्ट डीड की भूमि से अतिक्रमण हटाया.

रांची. रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने हिनू मेन रोड स्थित गिफ्ट डीड की भूमि से अतिक्रमण हटाया. यहां पर अस्थायी रूप से एस्बेस्टस शीट डालकर श्री प्रसाद किचन हाउस नामक दुकान संचालित हो रही थी. जिसे तोड़कर अतिक्रमण मुक्त किया गया. नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त भूमि सड़क चौड़ीकरण हेतु गिफ्ट डीड की है. इसके बावजूद यहां अस्थायी निर्माण कर दुकान का संचालन किया जा रहा था, जो पूर्णतः अतिक्रमण की श्रेणी में आता है. यहां पर कई सालों से अतिक्रमण कर दुकान संचालित किया जा रहा था. सहायक प्रशासक के नेतृत्व में संचालित इस अभियान में पर्याप्त संख्या में सशस्त्र महिला व पुरुष पुलिस बल तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मौजूद रहे. अतिक्रमण के खिलाफ दुकान संचालक ने विरोध भी जताया. इस दौरान प्रशासन कार्रवाई करती दिखी. अपर प्रशासक संजय कुमार ने बताया कि गिफ्ट डीड की भूमि पर अतिक्रमण किया गया था. इसके लिए कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन संबंधित कागजात नहीं जमा कराये गये. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया. शहर के ऐसे अन्य गिफ्ट डीड की भूमि पर दुकान या किसी प्रकार का निर्माण किया गया है, उस पर लगातार अभियान चलाते हुए अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा.

मोरहाबादी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास से दुकानें हटायी गयीं

रांची नगर निगम द्वारा मोरहाबादी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के समीप भूमि से अस्थायी रूप से लगायी गयी दुकानों को हटाया गया. साथ ही वेंडर्स को निर्देशित किया गया कि वे नवनिर्मित वेंडिंग जोन में अपने-अपने आवंटित स्थलों पर शिफ्ट होकर दुकान संचालित करें. सड़कों और नो वेंडिंग जोन में अतिक्रमण न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel