रांची. पंडरा बाजार समिति ने अतिक्रमण कर दुकानों का विस्तार करने के मामले में व्यापारियों को कई बार नोटिस भेजा है. इसके बाद भी व्यापारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है. यही नहीं, अब भी अतिक्रमण को तोड़ा नहीं गया है. इसे लेकर बाजार समिति ने ऐसे व्यापारियों को कई बार रिमाइंडर नोटिस भेजा, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है. अतिक्रमण को लेकर प्रशासन को भी सूची भेजी गयी है.
किन परिस्थितियों में किया गया अतिक्रमण
पणन सचिव ने पत्र के माध्यम से व्यापारियों को भेजे गये नोटिस में कहा है कि स्पष्ट रूप से बतायें कि किस परिस्थिति में आपने अतिक्रमण कर दुकान का अतिरिक्त विस्तार किया है. समय पर जवाब नहीं देने पर निर्मित संरचना को तोड़ने की आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसकी सारी जवाबदेही आपकी होगी.
इन्हें भेजा गया था नोटिस
मेसर्स चौधरी ब्रदर्स, अमि लाल देवत राम, रोहतास अन्न भंडार, मेसर्स दुर्गा दत्त मदन लाल, मेसर्स विष्णु भंडार, मेसर्स संजीव कुमार ब्रदर्स, मेसर्स गुप्ता ट्रेडर्स, मेसर्स सीता राम शर्मा, विष्णु कुमार ब्रदर्स, मेसर्स जय झारखंड उद्योग, मेसर्स राधेश्याम महेश कुमार, मेसर्स रांची अन्न भंडार, मेसर्स उदय भंडार, मेसर्स पटना ट्रेडिंग, मेसर्स रांची ट्रेडर्स, मेसर्स मनोज, मेसर्स अंबाजी फूड प्रोडक्ट, मेसर्स अग्रवाल ट्रेडिंग, मेसर्स बिनोद कुमार अरविंद कुमार, मेसर्स प्यारेलाल दुलीचंद, मेसर्स नेमी चंद मदन लाल, मेसर्स जगन्नाथ प्रसाद, मेसर्स महेंद्र प्रसाद सुरेंद्र प्रसाद, मेसर्स बड़जात्या एजेंसी एवं मेसर्स साबू ट्रेडिंग कंपनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है