रांची. राजधानी के कई मोहल्लों में बिजली की आपूर्ति अब भी खुली तारों से की जा रही है. स्थानीय लोगों ने कई बार आवेदन देकर बिजली विभाग से समाधान की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई. डोरंडा विद्युत प्रमंडल के बंधुनगर इलाके में बिजली का नंगा तार जमीन से बिल्कुल करीब गुजर रहा है, जिससे करंट लगने, आग लगने या गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. स्थानीय निवासियों अशोक कुमार, राकेश कुमार सिंह, प्रकाश साव, राजेश कुमार और प्रकाश नाग ने कार्यपालक अभियंता को संयुक्त आवेदन देकर तारों को कवर करने या उनकी ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है. उनका कहना है कि झुके हुए बिजली के तार पेड़ों, इमारतों या राहगीरों के संपर्क में आ सकते हैं, जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है.
गाड़ी के धक्के से बिजली का पोल टूटा, कई घंटे बिजली गुल
बुधवार दोपहर करीब 12 बजे गाड़ी गांव में एक ट्रक की टक्कर से बिजली का पोल टूट गया, जिससे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. शिकायत के बाद रांची पूर्वी के कार्यपालक अभियंता ने तत्काल पोल और क्षतिग्रस्त तारों को बदलवाने की कार्रवाई शुरू करायी. खबर लिखे जाने तक रात आठ बजे तक मरम्मत जारी थी. देर रात तक बिजली बहाल कर देने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

