पांच पदों के लिए आये 11 आवेदन में नौ रद्द, अब सिर्फ एक पद पर दो अभ्यर्थी होंगे शामिल विशेष संवाददाता, रांची झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज में प्रोफेसर सह चीफ साइंटिस्ट के पांच पदों के लिए आये 11 आवेदनों में नौ अयोग्य रहने के कारण उनके आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. अब सिर्फ टीचिंग वेटनरी क्लिनिक में प्रोफेसर सह चीफ साइंटिस्ट के एक पद के लिए योग्य पाये गये दो अभ्यर्थियों का आठ अक्तूबर 2025 को इंटरव्यू होगा . जिन दो अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है, उनमें संजय कुमार रवि व वीवी सुनील कुमार शामिल हैं. इंटव्यू से एक दिन पूर्व सात अक्तूबर 2025 को अभ्यर्थियों के कागजात का सत्यापन होगा. सत्यापन कार्य आयोग कार्यालय में दिन के 10 बजे से होगा. आयोग ने वेटनरी कॉलेज में वेटनरी एक्सटेंशन, लाइफ स्टॉक प्रोडेक्ट टेक्नोलॉजी, टीचिंग वेटनरी क्लिनिकल, इंस्ट्रक्शनल लाइफस्टॉक फॉर्म व वेटनरी बायो कैमिस्ट्री विषय में एक-एक पद के लिए वर्ष 2023 में अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया था. जिन नौ अभ्यर्थी के आवेदन रद्द किये गये, उनमें डॉ सुकांता विश्वास, डॉ संजय कुमार रेवानी, डॉ वीजी निंबल कर, डॉ सुभाष कुमार, डॉ अनुराग पांडेय, डॉ तपन कुमार दास, डॉ रवींद्र कुमार, डॉ बृशकेतु कुमार व डॉ अंकन डे शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

