12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी ने चारों आरोपियों की मांगी सात दिनों की रिमांड, अगली सुनवाई 18 नवंबर को

ED News : ईडी ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से दो बांग्लादेशी नागरिक समेत चार लोगों को विदेशी घुसपैठ मामले में गिरफ्तार करने के बाद रांची की पीएमएलए कोर्ट में पेश किया और सात दिनों की रिमांड की मांग की. कोर्ट ने इस मामले की सुनावाई 18 नवंबर को रखी है.

ED News : ईडी ने विदेशी घुसपैठ मामले में कोलकाता से गिरफ्तार दो बांग्लादेशी नागरिक समेत चार लोगों को रांची की पीएमएलए कोर्ट में पेश किया. ईडी ने इन चारों आरोपियों की सात दिनों की रिमांड की मांग की. ईडी ने कोर्ट में बताया कि गिरफ्तार संदीप चौधरी बांग्लादेशी नागरिक है, जो अवैध तरीके से भारतीय सीमा में रह रहा था. जांच के दौरान उसके मोबाइल फोन से रुपये का प्रलोभन देकर बांग्लादेशी लड़कियों को अनैतिक काम में लगाने से जुड़े व्हाट्सएप चैट सहित अन्य ब्योरे मिले हैं.

पीएमएलए कोर्ट ने अगली सुनवाई 18 नवंबर को रखी

ईडी ने कोलकाता से गिरफ्तार चारों अभियुक्तों- रॉनी मंडल, संदीप चौधरी, पिंटू हलधर और पिंकी बासु मुखर्जी को गुरुवार को रांची के पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश करते हुए अपना पक्ष रखा. साथ ही आगे की जांच के लिए अभियुक्तों को सात दिनों की रिमांड पर देने का अनुरोध किया. कोर्ट ने रिमांड पर सुनवाई के लिए 18 नवंबर की तिथि निर्धारित की है. साथ ही अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

12 नवंबर को छापेमारी कर ईडी ने कोलकाता से चार आरोपियों को किया था गिरफ्तार

ईडी ने 12 नवंबर को छापेमारी के बाद अवैध तरीके से विदेशी नागरिकों को भारत की सीमा में प्रवेश कराने और उनसे अनैतिक काम कराने के मामले में चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. अभियुक्तों को अदालत में पेश करते हुए ईडी की ओर से बताया गया कि छापेमारी के दौरान रॉनी मंडल के ठिकानों से फर्जी पासपोर्ट सहित अन्य तरह की गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज मिले थे. रॉनी मंडल के पास से अवैध हथियार जब्त किये गये थे. वह पिछले तीन साल से भारत की सीमा में अवैध तरीके से रह रहा था और गलत दस्तावेज के आधार पर भारतीय नागरिकता हासिल करने में कामयाब हो गया था. पिंकी बासु मुखर्जी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान संदीप चौधरी भी मिला था. वह बांग्लादेशी नागरिक है और अवैध तरीके से तीन साल से भारत में रह रहा था.

बड़े गिरोह के सदस्य हैं गिरफ्तार किये गये आरोपी

ईडी ने अदालत को बताया कि संदीप चौधरी के मोबाइल फोन से अनैतिक काम के लिए लड़कियों को भारतीय सीमा में लाये जाने से संबंधित व्हाट्सएप चैट और अन्य सबूत मिले थे. उसने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया कि वह बांग्लादेशी लड़कियों को अनैतिक काम को लिए भारत की सीमा में लाता है. पिंटू हलधर के घर पर छापेमारी के दौरान कंप्यूटर, प्रिंटर, फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मिले थे. इन सभी आरोपियों के मोबाइल कॉल डिटेल की जांच के दौरान बांग्लादेशी लोगों से नियमित रूप से बातचीत करने के सबूत मिले हैं.

मोबाइल कॉल डिटेल से खुले कई राज

बांग्लादेश से लायी गयी लड़कियों द्वारा पिंकी बासु मुखर्जी के नाम पर दर्ज मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किये जाने की पुष्टि हुई है. गिरफ्तार किये गये अभियुक्त अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसपैठ करानेवाले बड़े गिरोह के सदस्य हैं. मोबाइल कॉल डिटेल की जांच में पाया गया कि झूमा, मीम, लीजा चौधरी, निताई माजी आदि ने पिंकी बासु के नाम पर दर्ज नंबरों का इस्तेमाल किया है.

Also Read: ED कर रहा है विदेश से लड़कियां मंगानेवाले झारखंड के रईसों की तलाश, दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें