16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में ईस्ट टेक 2025 : ‘एमएसएमई और झारखंड में डिफेंस कॉरिडोर विकास’ पर मंथन

East Tech 2025 Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव में आयोजित 3 दिवसीय ईस्ट टेक 2025 सिम्पोजियम के दूसरे दिन हुई चर्चा में वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में रक्षा उत्पादन का रणनीतिक केंद्र बनने की क्षमता है. ये बातें ‘एमएसएमई और झारखंड में डिफेंस कॉरिडोर विकास’ के विषय पर हुई चर्चा के दौरान उभरकर सामने आयीं.

East Tech 2025: प्रतिष्ठित रक्षा प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी ईस्ट टेक 2025 सिम्पोजियम के दूसरे दिन झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव में करीब 1500 से अधिक लोग पहुंचे. लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सिम्पोजियम में भाग लेने वालों में भारतीय सेना के अधिकारी, शिक्षाविद, विभिन्न विद्यालयों के छात्र, एनसीसी कैडेट्स, पुलिसकर्मी और राज्य तंत्र के प्रतिनिधि शामिल थे. प्रदर्शनी हॉल बीबी बैठकों, लाइव डेमोंस्ट्रेशन और उद्योग संवाद से गुलजार रहा. रक्षा बलों, उद्योगों और नागरिक हितधारकों की बढ़ती सहभागिता भी देखने को मिली.

झारखंड के रक्षा इकोसिस्टम के विकास में MSME पर चर्चा

आज के आयोजन का मुख्य विषय झारखंड के रक्षा इकोसिस्टम के विकास में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों) की भूमिका रहा. ‘एमएसएमई और झारखंड में डिफेंस कॉरिडोर विकास’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें 5 प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने विचार रखे. सभी ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य की एमएसएमई इकाइयों को किस प्रकार राष्ट्रीय रक्षा विनिर्माण मूल्य शृंखला में शामिल किया जा सकता है.

रक्षा उत्पादन का रणनीतिक केंद्र बन सकता है झारखंड

विचार-विमर्श में डिजाइन, निर्माण, सप्लाई चेन इंटीग्रेशन और कौशल विकास जैसे अवसरों पर चर्चा हुई. सभी प्रतिभागियों ने सर्वसम्मति से माना कि झारखंड रक्षा उत्पादन के लिए एक रणनीतिक केंद्र के रूप में उभरने की क्षमता रखता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

East Tech 2025 को मिली सभी की सराहना

संगोष्ठी को उद्योग जगत, युवा उद्यमियों और दर्शकों ने काफी सराहा. इस आयोजन ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता (Atmanirbharta) के महत्व को रेखांकित किया. ईस्ट टेक 2025 सिम्पोजियम के पहले दिन जो विषय उठाये गये थे, उस दृष्टिकोण को और मजबूती मिली है. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने स्वदेशी समाधान, नवाचार और सामूहिक प्रगति की आवश्यकता पर बल दिया था.

East Tech 2025 Ranchi Symposium Ncc Students 1
खेलगांव में चल रहे डिफेंस एक्सपो में सेना ने प्रदर्शित किये हैं अत्याधुनिक हथियार.

200 से अधिक स्टॉल पर दिख रहा कंपनियों का नवाचार

ईस्ट टेक में 200 से अधिक कंपनियां अपने नवाचारों का प्रदर्शन कर रहीं हैं. ईस्ट टेक 2025 ज्ञान साझाकरण, क्षमताओं के प्रदर्शन और सशस्त्र बलों, उद्योग और शिक्षा जगत के बीच साझेदारी बनाने के लिए एक जीवंत मंच बना हुआ है. यह प्रदर्शनी न केवल प्रतिपालन तैनाती के लिए प्रौद्योगिकियों की पहचान में सहायक है, बल्कि झारखंड की आर्थिक वृद्धि के लिए छोटे उद्योगों (एमएसएमई) को प्रोत्साहित करने और रक्षा-औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के बड़े उद्देश्य को भी आगे बढ़ाती है.

ईस्ट टेक 2025 के उद्देश्य को फिर से किया पुष्ट

दूसरे दिन ईस्ट टेक 2025 के व्यापक उद्देश्य को फिर से पुष्ट किया. स्वदेशीकरण, औ‌द्योगिक विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारी के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करना, साथ ही झारखंड की उस आकांक्षा को बल देना कि वह भारत के रक्षा विनिर्माण कॉरिडोर का एक प्रमुख केंद्र बने.

इसे भी पढ़ें

रांची पहुंचे सीडीएस अनिल चौहान, बोले- फौज में भाई-भतीजावाद नहीं, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कही ये बात

रांची के खेलगांव में आज होगा ‘ईस्ट टेक 2025 : आत्मनिर्भरता से संप्रभुता’ का आगाज, क्या-क्या होगा, देखें

कुड़मी को आदिवासियों की सूची में शामिल नहीं होने देंगे, रांची में बोले ट्राइबल Gen Z

कुड़मी आंदोलन की वजह से झारखंड में रेल यातायात अस्त-व्यस्त, 69 ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel