मेसरा.
उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज केदल में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया. पृथ्वी की सुरक्षा व स्वच्छ पर्यावरण की लेकर प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर, पेंटिंग व क्राफ्ट प्रदर्शनी लगायी. साथ ही उसके माध्यम से मानव जाति की सुरक्षा का संदेश दिया. मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव संतोष महतो ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर हर किसी को प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए. सभी को एक-एक पौधा लगाना चाहिए. विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ चंदन कुमार पंकज ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बढ़ावा देना, पर्यावरण को सुरक्षित रखना, पर्यावरण संरक्षण में आने वाली चुनौतियों से लड़ना, लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके बताना, वनों की कटाई को रोकना, प्रदूषण कम करने की तरफ कदम बढ़ाना और पृथ्वी के हित में कार्य करने के लिए सभी को जागरूक करना ही उक्त दिवस का उद्देश्य है. मौके पर निदेशक राजेश कुमार कंडरवार, उपप्राचार्या दयामनी कुमारी, जनसूचना पदाधिकारी मुकेश कुमार कंडरवार, रूपेश कुमार कंडरवार, स्वाति अंजना टोप्पो आदि मौजूद थे.सेंट कोलंबस स्कूल में ग्रीन अर्थ डे मना : रातू. रातू के मुरगू स्थित सेंट कोलंबस स्कूल में मंगलवार को ग्रीन अर्थ डे मनाया गया. प्रधानाचार्य अभिनव आर्य के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर के अंदर और बाहर सैकड़ों पौधे लगाये. विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता, निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. श्री आर्य ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में समाज के प्रति उनकी जिम्मेवारी और दायित्व का बोध होता है. बच्चों ने अपने चित्रों, नारों और कविताओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

