8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा पंडाल लेने लगे आकार, दुर्गापूजा की बढ़ी सरगर्मी

दुर्गा पूजा महोत्सव का शारदीय नवरात्र कलश स्थापना के साथ 22 सितंबर से शुरू हो जायेगा.

खलारी. दुर्गा पूजा महोत्सव का शारदीय नवरात्र कलश स्थापना के साथ 22 सितंबर से शुरू हो जायेगा. जिसे लेकर खलारी कोयलांचल में दुर्गापूजा को लेकर उत्साह अब चरम पर नजर आने लगा है. अब पूजा पंडाल आकार लेने लगे हैं. दुर्गापूजा को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है. क्षेत्र के पंडालों में विभिन्न तरह की लाइट एवं सजावट को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. क्षेत्र के केडी, मोहननगर, डकरा, केडीएच, सुभाष नगर, चुरी, राय, करकट्टा, धमधमिया, हेसालंग, नावाडीह, लपरा सहित आसपास में होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल बनाने की निर्माण कार्य चल रहा है. पूजा पंडालों के निर्माण कार्य में एक-एक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. कार्यकर्ताओं में पूजा आयोजन को लेकर एक उत्साह नजर आ रहा है. स्थानीय और बाहरी कलाकारों द्वारा पंडाल के साथ-साथ प्रतिमा निर्माण कार्य को समय से पूरा करने को लेकर उत्साह दिख रहा है. पूजा पंडाल अब तैयार होने की ओर बढ़ चले हैं. कई स्थानों पर भव्य मंदिर तो कई स्थानों पर ऐतिहासिक स्थानों का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. पूजा के अलावा रावण दहन को लेकर बनने वाले रावण के पुतले का भी निर्माण कार्य में कमेटी जुट गये हैं, ताकि समय पर सभी कार्य पूरा हो सके.

पंडालों में लाइट एवं सजावट को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी

कई पंडालों में ऐतिहासिक स्थानों का प्रारूप तैयार किया जा रहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel