Durga Puja Pandal Ranchi: राजधानी रांची में आज गुरुवार से भव्य दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुलने शुरू हो जायेंगे. शहर के सभी प्रमुख पूजा पंडालों का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है. श्री रामलला दुर्गा पूजा समिति, जिला स्कूल के भव्य पूजा पंडाल का आज शाम 7 बजे उद्घाटन होगा. इसके अलावा महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति, बूटी मोड़ के भव्य पूजा पंडाल का भी आज शाम 6 बजे उद्घाटन होगा. बूटी मोड़ में राज्यपाल पंडाल का उद्घाटन करेंगे.
रांची का सबसे महंगा पूजा पंडाल
श्री रामलला दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष जिला स्कूल मैदान में भव्य पंडाल निर्माण कराया गया है. यहां स्वामीनारायण मंदिर के प्रारूप को तैयार किया गया है. मालूम हो यह पंडाल रांची का सबसे महंगा पूजा पंडाल है. यहां पूजा के आयोजन में करीब 1 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं, जिसमें से करीब 90 लाख रुपये की लागत से भव्य पूजा पंडाल तैयार किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बना पंडाल
महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति, बूटी मोड़ में इस साल ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल में भारत का भव्य मानचित्र आकर्षण का केंद्र है. इसके अलावा यहां ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर एक शानदार लेजर शो भी दिकह्या जायेगा. इस साल इस पूजा पंडाल में भक्तों को मां दुर्गा की शक्ति के साथ देशभक्ति का भी अनोखा रूप देखने को मिलेगा.
पंडाल उद्घाटन का समय
- भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार के पंडाल का उद्घाटन 26 सितंबर को शाम 5 बजे होगा. इस बार विशेष रूप से नारी शक्ति को सम्मान देते हुए 31 छोटी कन्याओं को दुर्गा रूप में आमंत्रित कर पूजन कर उदघाटन किया जायेगा.
- ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति, बंगला स्कूल के पंडाल का उद्घाटन 26 सितंबर की शाम 7 बजे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री करेंगे.
- ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति, बालकृष्णा स्कूल पंडाल का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह और प्राचार्या दिव्या सिंह 26 सितंबर की शाम 7 बजे करेंगे.
- चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति, मेन रोड के पंडाल का भी उद्घाटन 26 सितंबर को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह और आजसू प्रमुख सुदेश महतो करेंगे.
- रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन 26 सितंबर शाम 6:30 बजे विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
Ramgarh News: कुएं में गिरे दो हाथी, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
रांची के इस फेमस रेस्टोरेंट का पनीर जांच में हुआ फेल, तुरंत किया गया नष्ट

