पिपरवार. थाना क्षेत्र के हफुआ गांव निवासी शिवदयाल कुमार (28) का असम में खाई में डंपर गिर जाने से मौत हो गयी. घटना रविवार रात लगभग 11 बजे की बतायी जा रही है. वह एक पत्थर खदान में डंपर चालक था. उसके निधन की सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया. मां का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम छा गया है. उसके घर पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है. बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद घाटी में गिरे डंपर से शिवदयाल के शव काे निकाल कर अंत्यपरीक्षण किया गया है. शव को विमान से रांची भेजने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार शिव दयाल दो भाइयों में छोटा और अविवाहित था. उसके पिता खुदन महतो का कई वर्ष पूर्व निधन हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

