10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चालकों की हड़ताल से अफसर निजी कार से आये ऑफिस

पिपरवार क्षेत्र के हल्के निजी वाहन चालक अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को हड़ताल पर रहे.

प्रतिनिधि, पिपरवार.

पिपरवार क्षेत्र के हल्के निजी वाहन चालक अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को हड़ताल पर रहे. इस दौरान जीएम ऑफिस के समक्ष जनता मजदूर संघ के एनके एरिया सचिव कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चालकों ने चार घंटे का सांकेतिक घरना-प्रदर्शन किया. चालकों के हड़ताल पर चले जाने से मालिकों के घर पर वाहन खड़े रहे. अधिकारियों को अपनी कारों से ऑफिस आना पड़ा. सबसे अधिक प्रभाव अशोक परियोजना खदान में देखा गया. अधिकारी अपने वाहन से तो ऑफिस पहुंच गये, लेकिन कई अधिकारी खदान के अंदर नहीं जा सके. वाहन चालकों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि एनके एरिया में यह आंदोलन पूरी तरह सफल रहा है. यूनियन का मानना है कि निजी वाहन चालकों का शोषण हो रहा है. वाहन चालकों की समस्याओं को लेकर पिपरवार प्रबंधन गंभीर नहीं है. प्रबंधन औपचारिकता निभाते हुए इस मुद्दे पर दो बैठकें कर चुका है. लेकिन इसमें जीएम शामिल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि यदि वाहन चालकों की मांगों पर गौर नहीं किया गया तो संघ के बैनर तले चालक 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. जिसकी सारी जवाबदेह प्रबंधन की होगी. जानकारी के अनुसार वाहन चालक एचपीसी की अनुशंसा के अनुसार वेतन का भुगतान व एक दिन की साप्ताहिक छुट्टी की मांग कर रहे हैं. मौके पर जनता मजदूर संघ के कई पदधारी व काफी संख्या में वाहन चालक उपस्थित थे.

निजी वाहन चालक एचपीसी सुविधा व साप्ताहिक छुट्टी की कर रहे हैं मांग

जनता मजदूर संघ के बैनल तले जीएम ऑफिस के समक्ष चार घंटे का सांकेतिक धरना-प्रदर्शन

निजी चालकों ने मांगे पूरी नहीं होने पर 16 से अनिश्चिकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel