रांची. डीएसपीएमयू में स्नातक (बीए) और स्नातकोत्तर (एमए) पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. विश्वविद्यालय की कुल 4500 सीटों में से 4300 सीटों पर नामांकन हो चुका है. टीआरएल संकाय के सभी विभागों में सीटें लगभग भर गयी हैं. हालांकि, कुछ विषयों में विद्यार्थियों की रुचि कम देखने को मिली है. बंगला विषय में मात्र एक और उड़िया में केवल तीन विद्यार्थियों ने ही नामांकन कराया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि कुछ विभागों में निर्धारित सीटों से अधिक नामांकन लिये गये हैं, ताकि यदि कुछ सीटें जो रिक्त रह गयी हैं, उनकी भरपाई की जा सके. सीटें फूल नहीं होने की स्थिति में विवि प्रबंधन ने पिछले माह 10 दिनों के लिए पोर्टल खोला गया था. जानकारी के मुताबिक, एमए में भी लगभग सभी विषयों में नामांकन प्रक्रिया बंद कर दी गयी है. यहां क्लासेज व नामांकन दोनों साथ-साथ हो रहे थे.
तीसरे राउंड के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट आज जारी होगी
रांची . झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीईबी) की ओर से राज्य के सरकारी व गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत एमबीबीएस, बीडीएस और बीएचएमएस कोर्स में नामांकन लिये जायेंगे. तीसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. तीसरे राउंड के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट चार अक्टूबर को जारी होगा. रिक्त सीटों की सूची छह अक्टूबर को जारी होगी. च्वाइस फिलिंग छह अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कर सकेंगे. किसी प्रकार का संशोधन 15 अक्टूबर को कर सकेंगे. प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर 17 अक्टूबर को जारी होगा. चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

