पिपरवार. सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के छोटे वाहन चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रही. इस दौरान पिपरवार जीएम ऑफिस के समक्ष वाहन चालक व जनता मजदूर संघ के नेता धरने पर बैठे रहे. चालकों की हड़ताल की वजह से सीसीएल अधिकारी जैसे-तैसे कार्यस्थलों पर पहुंच रहे हैं. कुछ मालिक खुद वाहन चला कर अधिकारियों को कार्यस्थलों तक पहुंचाया. इस संबंध में जमसं के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि चालकों की मांगें नहीं सुनी गयी, तो पिपरवार के बाद आम्रपाली-चंद्रगुप्त व मगध-संघमित्रा में भी अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू की जायेगी. जिसकी जवाबदेही प्रबंधन की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

