21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : धुर्वा थाना की गाड़ी को रगड़ते भाग रहा बालू लदा वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार

बालू गाड़ी की चपेट में आने से बचे कई लोग, केरालि स्कूल के पीछे वाहन खड़ा कर भाग रहा था चालक

रांची. धुर्वा थाना की गाड़ी को रगड़ते हुए भाग रहे अवैध बालू लदे टर्बो वाहन को पुलिस ने पीछा कर जब्त किया. वहीं गाड़ी को खड़ा कर भाग रहे चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में धुर्वा थाना प्रभारी विमल किंडो ने खुद ही धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि सोमवार की सुबह 11.35 बजे लंगड़ा होटल मोड़ धुर्वा के पास सीठियो की तरफ से आ रहा वाहन (जेएच-01एफवी-4153) तेजी और लापरवाही से चलाते हुए पुलिस वाहन को रगड़ते हुए भागने लगा. उक्त वाहन के चालक को रुकने के लिए कहा गया, लेकिन उसने वाहन नहीं रोका. वहीं तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए धुर्वा टंकी साइड मुहल्ला की ओर गाड़ी लेकर भागने लगा. इस दौरान कई लोग उक्त गाड़ी की चपेट में आने से बचे. चालक वाहन को भगाते हुए कैरालि स्कूल धुर्वा के पीछे मैदान में बालू लदे वाहन को खड़ा कर फरार हो गया. लेकिन उसे पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ा गया. चालक का नाम बंधु पाहन (20 वर्ष) है. वह खूंटी के सिलादोन का निवासी है. वह खूंटी के कर्रा थाना अंतर्गत कुलहूटु लोधमा से अवैध रूप से बालू लेकर आ रहा था. मामले में थाना प्रभारी ने पुलिस गाड़ी को रगड़ने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और अवैध बालू के परिचालन को लेकर माइनिंग एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. मालिक के कहने पर गाड़ी लेकर भाग रहा था चालक पुलिस की पूछताछ में चालक ने बताया कि वाहन मालिक पहले से ही पुलिस की रेकी कर रहे थे. उसे मालिक ने ही फोन कर भागने के लिए कहा था. यह भी कहा था कि किसी कीमत पर गाड़ी को मत छोड़ना. मालिक के उकसावे में आकर ही वह तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए भाग रहा था. वाहन मालिक का नाम अशोक कुमार गुप्ता है. वह कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा के रहनेवाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel