7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय बस डिपो : मुख्य द्वार पर बह रही नाली, सड़क बनी दलदल

राजकीय बस डिपो की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. बस डिपो में गड्ढा और कीचड़ की स्थिति यथावत है.

रांची. राजकीय बस डिपो की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. बस डिपो में गड्ढा और कीचड़ की स्थिति यथावत है. जिससे न सिर्फ यात्री परेशान हैं बल्कि बस चालक सहित अन्य भी परेशान हो गये हैं. यहां रहनेवाले लोगों ने कहा कि वर्षों से इसकी स्थिति जर्जर बनी हुई है लेकिन इस ओर किसी का कोई ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ है. मालूम हो कि इस स्टैंड से टाटा, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद सहित राज्य के अन्य जिलों में जाने के लिए कई बसें यहां से खुलती हैं.

मुख्य प्रवेश द्वार के समीप नाली का पानी सड़क पर

बस डिपो के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप नाली का पानी सड़क पर आ जाने के कारण स्थिति और खराब हो गयी है. इस नाली की साफ-सफाई नहीं हुई है. वहीं आगे नाली बंद होने के कारण मुख्य सड़क होकर ही नाली का पानी बह रहा है. यह नाली बस स्टैंड के मुख्य प्रवेश द्वार के अलावा हनुमान मंदिर से बस स्टैंड की ओर जानेवाली सड़क के समीप भी बंद हो गया है. जिस कारण वहां से भी नाली का पानी मुख्य सड़क से होकर बह रहा है. जिससे होकर लोग आना-जाना कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि पुल निर्माण के कारण आगे नाली का रास्ता बंद हो गया है. जिस कारण से यहीं से नाली का पानी मुख्य सड़क से होकर बह रहा है. वहीं बस डिपो के अंदर भी जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने और सड़क टूटी-फूटी होने के कारण यहां जल जमाव और कीचड़ की समस्या हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel