13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ मार्की ने डकरा में दुआओं की जो कमाई की है वह अतुलनीय है : बड़ेहार

डकरा अस्पताल से सेवानिवृत्त हो रहे चिकित्सक डॉ एम मार्की को सम्मानित किया.

डकरा. स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी मेमोरियल सोसाइटी एनके-पिपरवार के सदस्यों ने बुधवार को डकरा अस्पताल से सेवानिवृत्त हो रहे चिकित्सक डॉ एम मार्की को सम्मानित किया. आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि शमीम बड़ेहार ने कहा कि एक चिकित्सक अपने जीवन में बहुत पैसा कमा सकता है, लेकिन डॉ मार्की ने डकरा में जो सम्मान कमाया है, वह अतुलनीय है. सोसायटी के इकबाल हुसैन ने कहा कि दो दशक तक डॉ मार्की डकरा अस्पताल का पर्याय बने रहे. इस दौरान उन्होंने जिस तरह मरीजों और खास कर कमजोर तबके से आनेवाले लोगों की सेवा की है. समारोह को अब्दुल्ला अंसारी, बलबीर सिंह, प्रो गजेंद्र यादव, रतिया गंझू, मिथिलेश पासवान, सुदेश्वर ठाकुर, ध्वजाराम धोबी, डॉ असलम, डॉ निरोज खेस, सुनील कुमार, मो बशीर आदि ने भी संबोधित किया. इसके पहले शाॅल और बुके देकर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर डाॅ मार्की ने कहा कि बचपन में मां से एक सबक मिला था कि लोगों को तकलीफ से निकालने में लगे रहना और मैंने जीवन भर यही किया. अध्यक्षता इकबाल हुसैन ने की. संचालन इस्लाम अंसारी और धन्यवाद ज्ञापन तौहीद अंसारी ने किया. इस अवसर पर डॉ मार्की के सम्मान में क्षेत्र के दो मशहूर कलाकार हफीज हर्ष और रतनलाल ने अपने गीत से लोगों को भावविभोर कर दिया. इस अवसर पर राजीव चटर्जी, अनुप रजक, हलीम खां, मुस्ताक अंसारी, रंथु गंझू, मो रिजवान, मो जफरुद्दीन, मो मोबिन, मो हुसैन, राहुल राम, मो खुर्शीद आदि मौजूद थे.

कल सेवानिवृत्त हो जायेंगे डॉ मार्की

जून 2003 से डकरा अस्पताल का पर्याय बन चुके डॉ मार्की कल 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. उनके सेवानिवृत्त होने की खबर से बहुत लोग दुखी हैं. डाॅ मनोज और डॉ मार्की अस्पताल की वह आखिरी पीढ़ी हैं, जिन्होंने यहां मरीजों की बहुत ईमानदारी से सेवा की. चार साल पहले जब डॉ मनोज सेवानिवृत्त हुए तो डॉ मार्की दिन-रात अस्पताल में समय देते रहे. रिकॉर्ड बताता है कि ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले कुल मरीजों में 80 प्रतिशत उनसे ही इलाज कराने आते, लेकिन अब उनके यहां नहीं रहने से क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था को एक बड़ा नुकसान के भय से लोग चिंतित हैं.

डकरा अस्पताल के चिकित्सक डॉ एम मार्की 31 को होंगे सेवानिवृत्त

स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी मेमोरियल सोसाइटी ने किया सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel