रांची. रांची विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा को प्रशासनिक कारणों से परीक्षा से संबंधित सभी कार्यों से हटा दिया गया है. डॉ झा को सिर्फ इडीपीसी का कार्य देखने का निर्देश दिया गया है. उनका मुख्यालय भी इडीपीसी रहेगा. वहीं, पीजी कॉमर्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सह स्टूडेंट फेसिलिटेशन सेंटर के नोडल अफसर डॉ विकास कुमार को विवि परीक्षा से संबंधित सभी कार्य (इडीपीसी को छोड़ कर) देखने का निर्देश दिया गया है. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर रजिस्ट्रार ने अधिसूचना जारी कर दी है.
पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनी
ज्ञात हो कि विवि में परीक्षा से संबंधित मिल रहीं शिकायतों व प्रश्न पत्र नहीं छपने से परीक्षा केंद्र से विद्यार्थियों के वापस लौटने जैसे मामले से विवि की कई बार फजीहत हुई. इसके बाद कुलपति ने पूरे मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया. डॉ झा के पद पर रहने से जांच कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए डॉ आशीष झा को परीक्षा संबंधी कार्य से हटा दिया गया है. डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी में प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डीन साइंस डॉ अरुण कुमार, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार व रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुप्रिया को रखा गया है.
जेपीएससी से अनुशंसित हैं डॉ आशीष
गणित विभाग के प्राध्यापक डॉ आशीष झा की नियुक्ति सबसे पहले वर्ष 2015 में राज्यपाल द्वारा की गयी. इसके बाद जून 2017 में जेपीएससी की अनुशंसा पर परीक्षा नियंत्रक बने. उस समय भी शिकायत मिलने पर इन्हें वापस गणित विभाग भेजा गया था. पुन: जेपीएससी से डॉ झा की नियुक्ति परीक्षा नियंत्रक के पद पर चार वर्ष के लिए हुई. दिसंबर 2022 में राजभवन के निर्देश पर डॉ झा का तबादला नीलांबर-पीतांबर विवि, मेदिनीनगर किया गया था, लेकिन हाइकोर्ट द्वारा स्टे लगाये जाने के बाद डॉ झा रांची विवि में परीक्षा नियंत्रक के पद पर बने रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है