रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के जनता दरबार में डबल डीड, सीमांकन, भूमि संबंधित और सड़क निर्माण के मामले सामने आये. दरबार में आये लोगों ने एक-एक कर शिकायत से संंबंधित आवेदन डीसी को दिखाया. इसके बाद डीसी ने संबंधित अधिकारी को यथाशीघ्र मामले के निष्पादन का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षक नहीं आते, इसे सुनिश्चित कराया जाये. प्रखंड और अंचल कार्यालय से संबंधित मामले में किसी तरह की परेशानी किसी को नहीं होनी चाहिए. अंचल कार्यालय में दलालों पर नजर रखें और संबंधित थाना और पीसीआर को तत्काल इसकी जानकारी दें. जिला प्रशासन द्वारा शिकायतों के निबटारा के लिए वाट्सऐप नंबर 9430328080 जारी किया गया है. आम आदमी इस नंबर पर कभी भी शिकायत कर सकता है.डीसी से मिले गुरुनानक अस्पताल कमेटी के सदस्य
रांची. डीसी मंजूनाथ भजंत्री से सोमवार को गुरुनानक हॉस्पिटल के मस्तान सिंह की अगुवाई में कुछ सदस्यों ने मुलाकात की. उनके सामने अपनी मांगें रखी. डीसी ने इस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

