21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

62 अंकों के साथ डॉन बॉस्को मैक्लुस्कीगंज ओवरऑल चैंपियन

मैक्लुस्कीगंज इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स मीट-2025 संपन्न.

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स मीट-2025 के तहत आयोजित प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन डॉन बॉस्को एकेडमी कोनका (62 अंक) व इंडिविजुअल एथलीट चैंपियन अदिति कीरो (डॉन बॉस्को एकेडमी), द्वितीय एमआइसी हेसालौंग (57.5 अंक) व सेवा मार्ग मध्य विद्यालय कोनका तृतीय स्थान (35 अंक) पर रहे. अतिथियों ने संयुक्त रूप से सभी विजेताओं को मेडल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. इससे पहले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद खलारी पश्चिमी सरस्वती देवी व विशिष्ट अतिथि डॉ रेणु विद्यार्थी (सेवानिवृत्त प्रोफेसर) व निर्मला रानी (सेवानिवृत्त प्रोफेसर) लपरा मुखिया पुतुल देवी व एजुकेशनल डायरेक्टर डॉ मीना सहाय उपस्थित थीं. प्रतियोगिता की शुरुआत अतिथियों ने कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा की अगुवाई में दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काट कर किया. अतिथियों ने कहा कि मैक्लुस्कीगंज इंटर कॉलेज मैक्लुस्कीगंज सहित पूरे कोयलांचल में अल्प समय में ही शिक्षा के क्षेत्र में अपने को मील का पत्थर साबित किया है. शिक्षा व खेल के क्षेत्र में इस कॉलेज का महत्वपूर्ण योगदान है. यहां के छात्र न केवल विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे पद पर कार्यरत हैं, बल्कि राष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में भी नाम रौशन करने का कार्य कर रहे हैं. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा, शिक्षक डेनिस मयंक रोबर्ट, बासुकीनाथ नाग, सत्यम पांडेय, राहुल सिंह, मुकेश विश्वकर्मा, रिया मेहता, सुचिता कुजूर, रेणु सिंह, आशा देवी, पंकज कुमार, विक्रम कुमार, मुकेश साहू सहित संतोष कुमार, लखन प्रसाद साहू, जेपी यादव, कुश यादव, संदीप लोहरा, रामजी सिंह अन्य मौजूद थे.

पुरस्कार वितरण के साथ एथलेटिक्स मीट का समापन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel