28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: राज्यभर के डॉक्टर 20 अगस्त से बायोमेट्रिक अटेंडेंस का करेंगे बहिष्कार, सीएम हेमंत सोरेन से कर दी ये मांग

झारखंड में सरकारी डॉक्टर 20 अगस्त से बायोमेट्रिक अटेंडेंस का विरोध करेंगे. इसे लेकर स्टेट आइएमए के सचिव डॉ प्रदीप सिंह ने ऐलान किया है कि सभी चिकित्सक और पारा मेडिकल कर्मी 20 अगस्त से बहिष्कार करेंगे.

Jharkhand News : झारखंड के डॉक्टर 20 अगस्त को बायोमेट्रिक अटेंडेंस का विरोध करेंगे. डॉक्टर ऑफलाइन माध्यम से रजिस्टर पर अपना अटेंडेंटस बनायेंगे. यह फैसला रविवार को करमटोली चौक स्थित आइएमए भवन में आयोजित स्टेट आइएमए और झासा की संयुक्त बैठक के बाद लिया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग को बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से छूट दी जाए.

बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने पर विभाग करेगा कार्रवाई

स्टेट आइएमए के सचिव डॉ प्रदीप सिंह और झासा के सचिव डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए ऑनलाइन पोर्टल लागू किया गया है. इसमें बायोमेट्रिक से अटेंडेंस नहीं बनाने वाले डॉक्टरों और पारा मेडिकल कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद अनुशासनात्मक और वेतन कटौती जैसी कार्रवाई की जाएगी.

बायोमिट्रिक का विरोध नहीं करते डॉक्टर

उन्होंने कहा कि संगठन बायोमेट्रिक का विरोध नहीं करता है लेकिन साहिबगंज, गढ़वा और पलामू में इसको वेतन से जोड़ दिया गया है. इसी के आधार पर वहां वेतन कटौती की कार्रवाई की गयी है. उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टरों में इसी को लेकर आक्रोष है.

स्वास्थ्य विभाग को बायोमैट्रिक अटेंडेंस की छूट देने की मांग

पुलिस विभाग को आकस्मिक सेवा मानते हुए बायोमैट्रिक अटेंडेंस से छूट दी गयी है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग को भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से छूट दी जाये या स्वास्थ्य विभाग को आकस्मिक सेवा में नहीं रखने की घोषणा की जाए.

Also Read : RG Medical College: जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन के बीच ममता सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 12 अगस्त से देशभर के डॉक्टरों का हड़ताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें