मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में प्रकाश का प्रतीक दीपों का पर्व दीपावली श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से मनाया गया. मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के नावाडीह, लपरा, हेसालौंग, मंगरुतरी, जोभिया, दुल्ली, केदल, हरहु, सरना सहित जगहों पर लोगों ने अपने घरों गलियारों, खेत खलिहान आदि देव स्थानों पर घी का दिया जलाया गया. इस दौरान मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, विष्णु सहित अन्य देवताओं की पूजा कर खुशहाली, समृद्धि संपन्नता का आशीर्वाद प्राप्त किया. इससे पूर्व क्षेत्र में युवतियों ने अपने अपने घरों के प्रवेश द्वार पर रंगोली बनायी. बच्चे आतिशबाजी करते नजर आये. लोगों ने एक दूसरे को दीपावली, गोवर्धन पूजा की बधाई दी. उधर मैक्लुस्कीगंज रेलवे कॉलोनी व झोभिया स्थित काली मंदिर में काली पूजा का आयोजन किया गया. मैक्लुस्कीगंज स्टेशन परिसर में मां काली का भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी थी, देर रात पूजन के पश्चात प्रासाद का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

