रांची. झारखंड सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस के तहत जिला जज पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चलायी जा रही है. झारखंड हाइकोर्ट ने जिला जज के 15 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन संख्या-01/2024 के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों से अॉनलाइन आवेदन प्राप्त किया था. मुख्य परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की जायेगी. इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल ने आवश्यक सूचना जारी की है. इसमें कहा गया है कि अभ्यर्थी 15 अप्रैल से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी में 259 अभ्यर्थियों के आवेदन को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में जिला जज के 22 रिक्त पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चलायी गयी थी. फाइनल रिजल्ट के बाद 13 पदों पर नियुक्ति की गयी थी. बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिर नौ पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गयी थी. इसके बाद वर्ष 2024 में फिर से 15 पदों पर जिला जज की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है