हटिया.
जगदीश सेवा संस्थान हटिया के तत्वावधान में राजपुरोहित पंडित जगदीश नाथ मिश्र की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय हटिया में बच्चों के बीच 500 फलदार पौधों का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि विधायक नवीन जायसवाल ने संस्था के कार्य की सराहना की. साथ ही स्कूल को उत्कृष्ट बनाने में सहयोग करनेवाले प्रधानाचार्य की प्रशंसा की. कार्यक्रम का आरंभ राजपुरोहित पंडित जगदीश नाथ मिश्र के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया. संस्था के अखिलेश्वर नाथ मिश्र ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण में वृक्ष का महत्व, जल संवर्धन और प्लास्टिक से हो रहे नुकसान से विस्तार पूर्वक बताया. संस्था के सामाजिक कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी. विद्यार्थियों ने पौधा प्राप्त कर अपने-अपने घरों में पौधा लगाने व उसके संरक्षण का संकल्प लिया. कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिसर में पौधरोपण व मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर किया गया. मौके पर रामा मिश्रा, अनिल कुमार मिश्रा, मिथिलेश्वर मिश्र, प्रेम प्रकाश मिश्र, मनमोहन मिश्र, राम मनोज साहू, हृदयानंद उपाध्याय, विश्वेश्वर ठाकुर, महाबीर महतो, नर्मदेश्वर मिश्र, सुप्रिया दूबे, निधि कुमारी, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित सभी विद्यार्थी और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

