प्रतिनिधि, खलारी.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर प्रखंड में शोक की लहर है. इसी क्रम में कोकररिया टांड़ में कांग्रेस पार्टी के पारिवारिक कल्याण विभाग की प्रखंड विधायक प्रतिनिधि गीता देवी के नेतृत्व में शोकसभा आयोजित की गयी. लोगों ने शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला. गीता देवी ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता और झारखंड आंदोलन के प्रणेता थे. उन्होंने हमेशा दबे-कुचले, शोषित और वंचित वर्गों की आवाज को बुलंद किया. उनका संपूर्ण जीवन संघर्षों और जनसेवा को समर्पित था. आज उनका जाना एक युग का अंत है, जिसे भर पाना संभव नहीं. हम सभी को उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. वक्ताओं ने उनके निधन को झारखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया. मौके पर मोनू रजक, वीरेंद्र यादव, सलामत अंसारी, गुड़िया देवी, संगीता देवी, रितम देवी, नीलम देवी, मंजू देवी, रानी देवी, सावित्री देवी, देवंती देवी, बसंती देवी, प्रतिमा देवी, पुष्पा देवी, नेहा देवी, अनीता पासवान, कृष्ण तुरी, रमेश चौहान, अमजद खान, अशोक सिंह, रियाज अंसारी, पप्पू अंसारी, उपेंद्र कुमार, विजय सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.खलारी कोकररिया टांड़ में आयोजित सभा में दी गयी श्रद्धांजलि
06 खलारी 03, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देती विधायक प्रतिनिधि गीता देवी व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

