खलारी. रैयत विस्थापित मोर्चा डकरा शाखा के द्वारा रैयत विस्थापित ग्रामीणों की समस्याओं की मांग को लेकर डकरा परियोजना कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुनील यादव ने की. धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोर्चा के एनके एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता शामिल हुए. धरना के दौरान वक्ताओं ने नौकरी, मुआवजा, रोजगार, विस्थापित गांव मुंडा टोली में बुनियादी सुविधाएं सहित सभी 18 सूत्री मांगों को प्रबंधन से पूरा करने को कहा गया. मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी. धरना कार्यक्रम के बाद डकरा परियोजना पदाधिकारी को 18 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.संचालन मोर्चा के एरिया प्रवक्ता राम लखन गंझू ने किया. धरना में जगरनाथ महतो, सुनील यादव, श्यामजी महतो,अमृत भोक्ता, राम लखन गंझू , नरेश गंझू, प्रभाकर गंझू, राजेंद्र उरांव, कन्हाई पासी, प्रकाश महतो, कविता देवी, फूलों देवी, फुल मनी देवी, सरिता देवी, सुनील उरांव, छोटू मुंडा, मुनिया देवी, राधा देवी, दिलेश्वर यादव, योगेंद्र यादव, उमेश राम, राम केवल ठाकुर, जितेंद्र मुंडा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

