रांची. धनबाद पुलिस की टीम ने बैंक मोड़ थाना में दर्ज एक केस में इश्तेहार वारंट के आधार पर चुटिया पुलिस के सहयोग से कृष्णापुरी निवासी रवि कुमार के घर में छापेमारी की. लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला. इसके बाद उसके घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया गया. आरोपी को सरेंडर नहीं करने पर उसके घर की कुर्की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. रवि पर आरोप है कि उसने पूर्व में बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक मोबाइल दुकान में काम करने के दौरान लाखों रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में आरोपी के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में वर्ष 2023 में केस दर्ज हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है