10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अशोक वेस्ट प्रभावित गांवों का विकास व युवकों को रोजगार देने की मांग

प्रस्तावित अशोक वेस्ट परियोजना प्रभावित 10 गांवों के युवकों की बैठक कायाकल्प वाटिका पिपरवार में शनिवार को हुई.

प्रतिनिधि, पिपरवार.

प्रस्तावित अशोक वेस्ट परियोजना प्रभावित 10 गांवों के युवकों की बैठक कायाकल्प वाटिका पिपरवार में शनिवार को हुई. अध्यक्षता विक्रम गंझू ने की. इसमें चिरैयाटांड़ न्यूमंगरदाहा, मालमोहरा, न्यू विजैन, न्यू ठेना, किचटो, बेंती, सिदालू, राजधर, बहेरा, कल्याणपुर, कारो, बिलारी, तोरहद व बरवाटोला प्रभावित गांवों में सीएसआर योजना के तहत विकास करने व बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से प्रबंधन से परियोजना का कार्य प्रारंभ होने से पूर्व विकास कार्य शुरू करने एवं प्रभावित गांवों के प्रत्येक घर से एक युवक को रोजगार देने की मांग की गयी. बैठक में सीसीएल प्रबंधन व प्रभावित ग्रामीणों के बीच आपसी संपर्क स्थापित करने पर बल दिया गया. इसके लिए प्रत्येक गांव के एक युवक को प्रतिनिधि चुना गया और उसे अपने गांव के विकास के लिए जिम्मेवारी सौंपी गयी. संचालन महेश गंझू ने किया. मौके पर वीरेंद्र कुमार गंझू, प्रदीप गंझू, कुलदीप कुमार गंझू, राजीव गंझू, बालकिशन गंझू, बासुदेव गंझू, संजय भोक्ता, सोविंद कुमार भोक्ता, मनजीत करमाली, मुकेश कुमार, सिद्धेश्वर कुमार, सोनू कुमार, गुड्डू गंझू, सज्जद अंसारी, आजाद अंसारी, देवनाथ महतो, दिनेश महतो, फुलेंद्र पासवान, भोला गंझू, संतोष, रामू उरांव, प्रमोद उरांव, अमर उरांव, बीरबल उरांव, विजय गंझू महेश कुमार, साहिल अंसारी, आसिफ रजा, भोला पासवान, कुलदीप कुमार गंझू, संजय कुमार भोक्ता, अरविंद महतो, जगदीश भोगता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel