37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Krishna Janmashtami: आयेंगे देवकी के लल्ला नाचेगा शहर

रांची में दो साल बाद भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का उल्लास फिर परवान चढ़ने लगा है. 19 अगस्त को जन्माष्टमी है, लेकिन इसका उमंग चारों तरफ फैल चुका है. बाजार में कान्हा के बाल रूप से जुड़ी सामग्री सबको आकर्षित कर रही है. दही हांडी प्रतियोगिता की पूरी तैयारी हो चुकी है.

Ranchi news: दो साल बाद भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का उल्लास फिर परवान चढ़ने लगा है. 19 अगस्त को जन्माष्टमी है, लेकिन इसका उमंग चारों तरफ फैल चुका है. बाजार में कान्हा के बाल रूप से जुड़ी सामग्री सबको आकर्षित कर रही है. दही हांडी प्रतियोगिता की पूरी तैयारी हो चुकी है. गोबिंदाओं में उल्लास है. बाल गोपाल और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित हाे रही है. इसकी शुरुआत बुधवार को मोरहाबादी मैदान से भी हो चुकी है.

जन्माष्टमी कल रात 1:06 बजे तक मिल रही अष्टमी

कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है. शुक्रवार रात 1:06 बजे तक अष्टमी तिथि मिल रही है. इसी दिन तड़के 4.58 बजे तक कृतिका नक्षत्र है. साथ ही ध्रुव योग रात 1:07 बजे तक रहेगा. इसी दिन नंदोत्सव भी मनाया जायेगा. 18 अगस्त की रात 12:15 बजे अष्टमी लग रही है. पंडित कौशल कुमार मिश्रा ने कहा कि 19 अगस्त को विशुद्ध रूप से अष्टमी मिल रही है. इस कारण शुक्रवार को ही जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जायेगा. क्योंकि भगवान के जन्म के समय अष्टमी तिथि, निशिथ काल का महत्व है. कृतिका नक्षत्र और ध्रुव योग भी मिल रहा है, जिसे शुभ माना जा रहा है.

मोरहाबादी में कान्हा के बाल रूप ने मन मोहा

मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुरुआत बुधवार को हुई. श्री कृष्ण और राधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने सबका मन माेह लिया. दिन में बाल चित्रकारी प्रतियोगिता हुई़ कान्हा और आजादी के अमृत उत्सव थीम पर बच्चों ने 40 मिनट में आकर्षक पेंटिंग बनायी. 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभा दिखायी़ वहीं बाल कृष्ण और राधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया़ इस दौरान मोरहाबादी मैदान आकर्षक लाइटिंग से चमक उठी़ श्रीकृष्ण का झूलन सजाया गया. सभी कार्यक्रमों का प्रसारण एलइडी स्क्रीन पर किया जा रहा है़ समिति अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि दो वर्षों से कोरोना के कारण श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन नहीं हो रहा था. इस वर्ष भव्य आयोजन किया जा रहा है. गुुरुवार को मथुरा के कलाकार रास लीला करेंगे. दही हांडी प्रतियोगिता होगी. पुरुष वर्ग के लिए 25 फीट और महिला वर्ग के लिए हांडी की ऊंचाई 20 फीट है.

आयोजन में इनका रहा सहयोग

अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, संयोजक डॉ राजेश गुप्ता, कुमार राजा, राहुल किटटू सिंह, रोहित सिंह संजय सोनी, मनोज गुप्ता, बिनोद गोप, लल्लू सिंह, नरेंद्र सिंह, राजकिशोर सिंह, दीपक ओझा, रोहित सिन्हा, वेद प्रकाश तिवारी, नितिन सिरमौर, राजीव चौधरी, राहुल वर्मा, राजेश अयान, दीपक गुप्ता, रमेश गुप्ता आदि.

मथुरा, वृंदावन की सामग्री से सजा बाजार

जन्माष्टमी का बाजार सज चुका है. कान्हा-राधा की पोशाक सबको आकर्षित कर रही हैं. ड्रेस के साथ आभूषण की भी बिक्री हो रही है. कान्हा की पोशाक की रेंज 1800 रुपये तक है. साथ ही बांसुरी, मुकुट और माला 15 से 2000 रुपये की रेंज में उपलब्ध है. डोरंडा स्थित मां शक्ति पूजा भंडार के संचालक अमित कुमार ने बताया कि कृष्णा-राधा से जुड़ी सामग्री दिल्ली, मेरठ, राजकोट, अहमदाबाद, दिल्ली, वृंदावन, मथुरा और बनारस से मंगायी गयी है. लोगों का रिस्पांस भी अच्छा मिल रहा है. वहीं अपर बाजार के सूरज ने बताया कि इस बार कान्हा-राधा से जुड़ी सामग्री की बिक्री अच्छी हो रही है.

ये चीजें भी कर रहीं आकर्षित

राजधानी के बाजार में लड्डू गोपाल से जुड़ी अन्य सामग्री भी बिक रही है. इनमें बैग, एयर बैग, ट्रॉली, मोटरसाइकिल, बैडमिंटन, लूडो, गिटार, लैंडलाइन फोन, कार, एरोप्लेन, पतंग-लटाई जैसे कई खिलौने भी बिक रहे हैं. यह सभी खिलौने मेटल पर नक्काशी के बने हुए हैं. इनकी कीमत 50-200 रुपये के बीच है.

कृष्ण चैतन्य के उद्भव का उत्सव मनायें

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अपने हृदय के पालने में कृष्ण के जन्म को अनुभूत करें. कृष्ण चैतन्य के उद्भव का उत्सव मनायें. इसके लिए इस धरा पर समय-समय पर अवतरित संत महात्माओं के वचन और आशीर्वाद पाकर, उनकी वाणी को आत्मसात कर यह उत्सव यथार्थ रूप में मना सकते हैं. ग्रंथ योगी कथामृत के लेखक श्रीश्री परमहंस योगानंदजी के ये शब्द हमें मधुरता प्रदान करते हैं : ईश्वर अनंत परमानंद था. परंतु वह अकेला था, उस परमानंद का आनंद लेनेवाला उसके सिवा कोई नहीं था. इसलिए उसने कहा : क्यों न मैं एक सृष्टि की रचना कर अपने को ही अनेक आत्मा में विभाजित कर लूं, ताकि वे सब आत्मा उस नाटक में मेरे साथ खेलें, मुझे प्रेम करें. उस सच्चे स्रोत के साथ एकाकार होने के लिए ही योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया व सेल्फ रियलाइजेशन फेलोशिप की स्थापना कर योगानंदजी ने विश्व को योग की वैज्ञानिक प्रविधियां प्रदान की. हम पर उपकार किया है. इनमें सबसे उद्दात क्रियायोग की प्रविधि इस उद्देश्य को पूर्ण करने में सक्षम है.

योगानंदजी कहते हैं : जहां हमारी ऊर्जा होती है, वहीं हमारी चेतना होती है. शरीर में विद्यमान हमारी ऊर्जा हमारी पांच ज्ञानेंद्रियों में प्रवाहित होकर चेतना को बहिर्गामी बनाती है. यदि इसके प्रवाह को अंतर्मुखी कर दिया जाये, तो उसी अंतर्मुखी, निर्लिप्त मन के माध्यम से हम प्रेम के उस अनंत स्रोत तक पहुंच सकते हैं, जो हमें कृष्ण चैतन्य का अनुभव करा सकता है. जहां कृष्ण हमारी चेतना में जन्मते हैं और तब भगवद्गीता में दिया गया कृष्ण का यह वचन साकार होगा कि संन्यास और योग द्वारा अपना चित्त मुझमें निरंतर लगाये रखने से तू मुक्त होकर मुझको प्राप्त हो जायेगा. कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मंगलकामना करते हैं कि सच्चे अर्थों में सभी भक्तगण अपने हृदय को कृष्ण जन्म के आनंद से सराबोर करें.

हरमू मैदान में आज फूटेगी दही हांडी

वहीं, हरमू मैदान में जन्माष्टमी महोत्सव और दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा. नन्हे बच्चों का श्री कृष्ण बाल स्वरूप में रैंप शो और गोपाल रूप सज्जा प्रतियोगिता होगी. रात में गायक अदिति राज व चंदन यादव भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र पर भजन पेश करेंगे. झूलन और सज्जा कार्यक्रम भी होगा. संयोजक इंद्रजीत यादव ने बताया कि इस बार हरमू मैदान में मनोहारी सजावट की जा रही है़ दोपहर एक बजे दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता होगी. विजयी पुरुष गोविंदा की टीम को प्रथम पुरस्कार 31000, द्वितीय पुरस्कार 21000, तृतीय पुरस्कार 11,000 और महिला प्रतिभागियों को 5000 का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा.

मेन रोड में कृष्ण उत्सव का भूमि पूजन प्रचार वाहन रवाना

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर उत्सव स्थल पर नाट्य व झांकी प्रतियोगिता के मंच के लिए भूमि पूजन किया गया. संरक्षक संजय सेठ, अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा, सचिव जवाहर तनेजा ने पूजा की. जन्माष्टमी महोत्सव के आमंत्रण के लिए प्रचार वाहन रवाना किया गया. 19 अगस्त को शाम पांच बजे श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा. 12 वर्ष से कम उम्र के बाल गोपाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे़ बाल झांकी की प्रभारी पूनम आनंद ने बताया प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के अलावा सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा़ शनिवार को दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता होगी़ भजन संध्या, नृत्य नाट्य का मंचन होगा. लखनऊ के भजन सम्राट अंशु गोस्वामी पागल बाबा व श्याम दीवानी ज्योति गोस्वामी शामिल होंगे़ जमशेदपुर व कोलकाता के कलाकार झांकी व नृत्य नाटिका करेंगे. गोबिंदा की टीम व बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले 19 अगस्त के पहले मेन रोड, केडिया साईकिल व स्टेशन रोड पतंजलि से फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इस अवसर पर कुणाल आजमानी, संजय जायसवाल, रवींद्र मोदी, राम बांगड़, प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, राज वर्मा, सतीश सिन्हा, ललन श्रीवास्तव, भीष्म सिंह, मनोज तिवारी, नीरज चौधरी, प्रवीण कुमार, कवलजीत सिंह संटी, राजीव वर्मा, अजय वर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें