रांची. रांची नगर निगम के मृत कर्मियों के आश्रितों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है. आश्रितों ने बुधवार को आत्मदाह की चेतावनी दी थी. लेकिन निगम के अधिकारियों के साथ सकारात्मक बातचीत के बाद हड़ताल खत्म कर दी. उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, कार्यालय अधीक्षक मनोज राय ने जूस पिला कर अनशन खत्म कराया. इससे पहले प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए प्रशासन की टीम भी पहुंची. इसके बाद निगम के अधिकारियों के साथ आश्रितों की बातचीत हुई. आश्रितों ने बताया कि निगम के अधिकारियों के साथ सकारात्मक बातचीत के बाद भूख हड़ताल खत्म कर रहे हैं. दो महीने में पेंशन देने की बात कही गयी है. वहीं अनुकंपा के आधार पर थर्ड ग्रेड व फोर्थ ग्रेड में नौकरी को लेकर आवेदन आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया गया है. निगम के मृत कर्मियों के आश्रित आठ दिनों से नगर निगम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है