रांची. डी-फार्मा की पिछले तीन शैक्षणिक सत्र से परीक्षा नहीं होने से नाराज विभिन्न जिलों से आये विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया व मंत्री को ज्ञापन सौंपा. इसका नेतृत्व झारखंड छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष एस अली ने किया. श्री अली ने बताया कि काउंसिल में रजिस्ट्रार का पद खाली रहने से शैक्षणिक समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है.
डी-फार्मा कोर्स की पढ़ाई बिना शैक्षणिक कैलेंडर के हो रही
पिछले पांच वर्षों से डी-फार्मा कोर्स की पढ़ाई बिना शैक्षणिक कैलेंडर के हो रही है. जिस कारण समय पर ना तो कोर्स पूरा हो रहा है और न ही इंटर्नशिप दी जा रही है. परीक्षा भी नहीं हो रही है. स्थिति यह है कि डी-फार्मा शैक्षणिक सत्र 2020-22, 2021-23 व 2022-24 की परीक्षा नहीं हो पा रही है. श्री अली ने कहा कि कोर्स के नाम पर दो लाख से अधिक राशि ली जाती है, लेकिन शैक्षणिक सुविधाओं के साथ मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नही हैं. इस मौके पर छात्र वसीम जौहर, सचिन पंडित, तोहिद आलम, हर्ष कुमार, खुशबू किरण, इशरत परवीन, अंजलि कुमारी, संतोष कुमार, योगेश उरांव और निर्मल मुंडा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है