पिपरवार. राय पंचायत का आंबेडकर फुटबॉल मैदान में सुविधाओं का घोर आभाव है. जबकि इस मैदान में अभ्यास कर देश को दो अग्निवीर सैनिक व कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मिले हैं. वर्तमान में मैदान में खिलाड़ियों को सुविधा नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इस मॉनसून में बारिश से बचने के लिए छत भी नहीं है. मैदान में मंच का ढांचा जरूर है, लेकिन उस पर छत नहीं है. अभ्यास के दौरान अचानक बारिश आ जाने पर खिलाड़ियों को भीगना पड़ जाता है. वर्तमान में गणेश स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा होमगार्ड में बहाली के लिए 120 महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ऐसे में शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से उन्हें परेशानी होती है. इसके अलावा मैदान की बाउंड्री नहीं होने से यहां गंदगी पसरी होती है. खिलाड़ियों की राज्य सरकार से मांग है कि आंबेडकर मैदान का सुंदरीकरण किया जाये, जिससे देश को राय पंचायत से और भी प्रतिभावान खिलाड़ी मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

