प्रतिनिधि, मांडर.
ब्राम्बे में विभिन्न मुस्लिम संगठन के पदधारियों की बैठक शुक्रवार को मांडर प्रखंड अंजुमन कमेटी के सदर नुरुल्लाह नदवी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सरकार से माॅनसून सत्र में माॅब लीचिंग विधेयक 2021 में संशोधन कर लागू करने, रांची मेन रोड 10 जून 2022 को गोलीकांड घटना में दर्ज प्राथमिकी को खूंटी पत्थलगड़ी केस के तर्ज पर समाप्त करने, रामगढ़ निवासी अफताब अंसारी हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने, सहायक आचार्य भाषा विषय पद में आलिम डिग्रीवाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट शीघ्र जारी करने, माध्यमिक आचार्य उर्दू पद के नियुक्ति में फाजिल डिग्री वाले अभ्यार्थियों को शामिल करने, उर्दू एकेडमी का गठन करने सहित मुस्लिम समुदाय के न्याय, अधिकार, शिक्षा, रोजगार से जुड़े मामलों पर सुधार व कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में आमया के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि आबादी के अनुपात में मुस्लिम समुदाय को अब तक राज्य में अधिकार नहीं मिला है. जमीयतुल मोमेनीन चौरासी के सदर मजीद अंसारी ने कहा कि मुस्लिमों के न्याय और सम्मान से जुड़े समस्या का हल होना चाहिए. नुरूलाह हबीब नदवी ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में मुस्लिम समुदाय की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसलिए सरकार को इनकी जायज मांगों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. मौके पर सचिव अनीसुर रहमान, ऐनामूल्लाह नदवी, अंजुमन खान, अजमूल हक, जुनैद आलम, तहमीद अंसारी, महताब अंसारी, मुश्ताक अंसारी, अबूजर अंसारी, ताहिर अंसारी, मोजिब अंसारी, मोइन अंसारी, शफीक अंसारी, जैनुल अंसारी आदि उपस्थित थे.मांडर 1, बैठक में उपस्थित मुस्लिम संगठन के लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

